- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ कासिफ...
अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ कासिफ खान, जारी की गासोवी और मुखबिर की वाट्सएप चैट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्स मामले में केपी गोसावी की दिल्ली के एक मुखबिर से हुई वाट्सएप चैट और फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर जारी की है। चैट में फैशन टीवी के प्रमुख काशिफ खान का भी जिक्र है। ऐसे में मलिक ने काशिफ के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि उनका काशिफ से क्या रिश्ता है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में मलिक ने कहा कि अगर सूचना के आधार पर लोगों की पहचान कर उन्हें छापेमारी के दौरान अलग किया गया था तो सूचना के बावजूद काशिफ को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया। मलिक ने कहा कि मामले में ह्वाइट दुबई नाम का एक व्यक्ति शामिल है जो देशभर में नशे के कारोबार में शामिल है। गोसावी के चैट में ह्वाइट दुबई और काशिफ खान हैं उनकी तस्वीरें भेजी गई इसके बाद भी इन दोनों को जाने दिया गया जबकि क्रूज पर दो दिन ड्रग्स का खेल चला। मलिक का दावा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कासिफ खान ने पूरा खेल रचा था।
वानखेडे की ‘प्राईवेट आर्मी’ का हिस्सा है खान
मलिक ने कहा कि काशिफ अब भी गोवा में बैठा है उसे क्यों नहीं बुलाया जा रहा है। मलिक ने आरोप लगाया कि काशिफ खान वानखेडे का कलेक्टर है और उनकी प्रायवेट आर्मी का हिस्सा है। गोवा में ड्रग्स का खेल काशिफ खान के जरिए चलता है। मलिक ने कहा कि मेरी जानकारी में काशिफ को एक अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है उस पर कई मामले दर्ज हैं इसके बावजूद वह फैशन टीवी का हेड बनकर घूम रहा है। मलिक ने कहा कि एनसीबी के बड़े अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे काशिफ को बुलाकर इस मामले में उससे पूछताछ करें। इससे पहले काशिफ ने मीडिया से बातचीत में सफाई दी थी कि पार्टी का आयोजन उसने नहीं बल्कि दिल्ली की एक कंपनी ने किया था।
Created On :   16 Nov 2021 8:48 PM IST