- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इधर मलिक ने पेश किया वानखेड़े का...
इधर मलिक ने पेश किया वानखेड़े का निकाहनामा, काजी ने भी कही ये बात, उधर राजभवन पहुंचे भाजपा नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सवाल उठाने का सिलसिला जारी रखा है। बुधवार को मलिक ने वानखेडे की पहली शादी का निकाहनामा सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें उनका नाम समीर दाऊद वानखेडे लिखा हुआ है। मलिक ने कहा कि अगर दस्तावेज झूठे होंगे तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। मलिक ने कहा कि 7 दिसंबर 2006 को समीर दाऊद वानखेडे ने शबाना कुरैशी से अंधेरी के लोखंडवाला कांप्लेक्स में निकाह किया था। इस दौरान 33 हजार रुपए बतौर मेहर दी गई थी। इसमें अजीज खान नाम का व्यक्ति दूसरा गवाह है जो समीर की बड़ी बहन यास्मीन का पति था। इससे पहले मलिक ने समीर का जन्म प्रमाणपत्र सार्वजनिक कर उनके मुस्लिम होने का दावा किया था। मलिक ने कहा कि समीर ने गलत तरीके से नौकरी हासिल की है और उनकी नौकरी चली जाएगी।
काजी भी बोले
समीर का निकाह कराने वाले काजी मोहम्मद मुजम्मिल अहमद भी मीडिया के सामने आए उन्होंने कहा कि समीर पहली शादी के दौरान मुस्लिम थे। उनके पिता का नाम दाऊद देखकर ही मैंने निकाह कराया था। अगर वे मुस्लिम नहीं होते तो मैं निकाह नहीं कराता।
वानखेडे की सफाई, मां के कहने पर मुस्लिम रीत से की शादी
मामले पर समीर वानखेडे ने सफाई दी है कि मां के कहने पर उन्होंने मुस्लिम तरीके से निकाह किया था लेकिन हिंदू होने के चलते उन्होंने बाद में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टर कराई थी। समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेडे ने भी मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी मुझे प्यार से दाऊद बुलाती थी। मुझे उर्दू नहीं आती। शायद पत्नी ने ही उनका नाम दाऊद लिखाया होगा। उन्होंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया। ज्ञानदेव ने कहा कि जब वे और उनके पुरखे हिंदू हैं तो समीर मुस्लिम कैसे हो गया। समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने भी दावा किया कि उनके पति ने कभी अपनी जाति और धर्म नहीं छिपाई और धर्म परिवर्तन नहीं किया।
क्रूज पर सवार ड्रग माफिया को छोड़ाः मलिक
नवाब मलिक ने यह भी दावा किया है कि क्रूज पर छापेमारी के दौरान वहां मौजूद के बड़े अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया को जानबूझकर जाने दिया। एनसीबी ने कुछ लोगों को पकड़ने के लिए ही रेड की थी और दाढ़ी वाले ड्रग माफिया जिसने पार्टी आयोजित की थी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मलिक ने कहा कि उनके पास उस ड्रग माफिया की प्रेमिका की तस्वीरें भी हैं जिसमें वह बंदूक के साथ नजर आ रही है। मलिक ने कहा कि इससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने एनसीबी को दे दी हैं अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे इसे सार्वजनिक कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि एक ह्वाट्सएप चैट के आधार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। इस पर खुलासा होना चाहिए। मलिक पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स मामले में फंसाकर दुबई और मालदीव में वसूली की गई।
नवाब मलिक पर हो कार्रवाई-लोढा
नवाब मलिक जिस तरह से लगातार सरकारी अधिकारी समीर वानखेडे पर निशाना साध रहे हैं उससे नाराज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा की अगुआई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मीडिया से बातचीत में लोढ़ा ने कहा कि अगर मलिक को सरकारी अधिकारी को धमकाना है तो पहले अपने पद से इस्तीफा दें। इस तरह सरकारी पद का दुरुपयोग करना ठीक नहीं है। लोढा ने मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही जरूरत पड़ी तो अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे।
Created On :   27 Oct 2021 9:12 PM IST