मुनारी की जमीन हड़पने रची गई साजिश में शामिल थे मलिक, कोर्ट का मत 

Malik was involved in the conspiracy to grab Munaris land, court opinion
मुनारी की जमीन हड़पने रची गई साजिश में शामिल थे मलिक, कोर्ट का मत 
जमानत मामला मुनारी की जमीन हड़पने रची गई साजिश में शामिल थे मलिक, कोर्ट का मत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़े सहयोगियों से जमीन की कथित खरीद से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व राज्य के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के पास दागी जमीन का लगातार कब्जा था। मलिक के पास यह जमीन एक कंपनी के जरिए कब्जे में थी। मुंबई की विशेष अदालत ने मलिक को जमानत देने से इनकार करते हुए अपने विस्तृत आदेश में इस बात को स्पष्ट किया है। कोर्ट ने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि जमीन हडपने की साजिश में मलिक भी शामिल थे। 

बीते 30 नवंबर को कोर्ट ने मलिक के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। जिसकी विस्तृत प्रति मंगलवार को उपलब्ध हुई है। मलिक पर माफिया सरगना दाऊद के सहयोगियों की मदद से अवैध रुप से संपत्तियों को हासिल करने का आरोप है। ईडी ने अपनी जांच के दौरान पाया था कि मलिक के कब्जे में जो दागी संपत्ति है उसकी वास्तविक मालिक मुनीरा प्लंबर थी। जिन्होंने हसीना पारकर के सहयोगी सलीम पटेल को जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पॉवर ऑफ अटार्नी दी थी पटेल को इसे बेचने का अधिकार नहीं था। लेकिन बाद में यह जमीन नवाब मलिक को एक कंपनी के माध्यम से 55 लाख रुपए में बेंच दी गई। इस सौदेबाजी में बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन हुआ है। 

न्यायाधीश आरएन रोकडे ने कहा है कि प्रथम दृष्टया हमारे सामने जो सबूत है उससे संकेत मिलते है कि मुनीरा प्लंबर की जमीन हड़पने के लिए साजिश रची गई थी। जिसमें हसीना पारकर,सलीम पटेल व आरोपी मलिक शामिल थे। मलिक वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है और उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में किडनी से जुड़ी तकलीफ का इलाज चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मलिक पर माफिया सरगना दाऊद की बहन हसीना पारकर से 3.3 करोड़ रुपए की संपत्ति 55 लाख रुपए में खरीदने के मामले में शिकंजा कसा था। ईडी ने मलिक को 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। 

 

Created On :   6 Dec 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story