- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यूपी में गैर भाजपाई दलों का एकजुट...
यूपी में गैर भाजपाई दलों का एकजुट होना जरुरी, बोले - फडणवीस जब स्कूल में थे तो भाजपा के पास थे सिर्फ दो सांसद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए सभी गैर भाजपाई दलों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राकांपा का यह विचार है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के वोट का बंटवारा न हो। मलिक ने कहा कि राकांपा गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस के साथ बातचीत और भाजपा विरोधी पार्टियों के बीच एकता की वकालत कर रही है ‘लेकिन अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली’ है। उत्तर प्रदेश और गोवा दोनों ही राज्यों में अभी भाजपा की सरकार है। यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मलिक ने कहा कि हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। यह हमारा विचार है कि गैर भाजपाई दलों के बीच मतों का विभाजन नहीं होना चाहिए। राकांपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ भी उनकी पार्टी यही चर्चा कर रही है। मलिक ने कहा कि गोवा के लिए वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने पड़ोसी राज्य के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव के साथ समान विचारधारा वाले दलों के बीच एकता बनाने पर चर्चा की ‘लेकिन अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई’ है।
फडणवीस जब स्कूल में थे तो भाजपा के पास थे सिर्फ दो सांसद
राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने कहा विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार करते हुए कहा कि फडणवीस जब स्कूल में थे तो 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सिर्फ दो सांसद चुन कर आए थे। मलिक ने कहा कि तुम्हारे सांसद सायकिल पर डबल सीट बैठ कर संसद जाते थे। इसके पहले रविवार को फडणवीस ने राकांपा के सांसद की संख्या को लेकर टिप्पणी की थी और कहा था कि सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है। जब से राकांपा बनी है तब से वे पीएम पद का सपना देख रहे हैं जबकि उनकी पार्टी अभी तक 10 सीट से आगे नहीं बढ़ सकी है। मलिक ने कहा कि राकांपा ने कभी यह दावा नहीं किया कि शरद पवार प्रधानमंत्री होंगे। मलिक ने कहा कि इसके पहले भी देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पवार साहेब की राजनीति खत्म हो गई। उसके बाद चमत्कार हुआ था। फडणवीस की टीका टिप्पणी से चमत्कार होता है। 2024 में भी ऐसा ही चमत्कार होगा।
Created On :   13 Dec 2021 6:49 PM IST