ममता बनर्जी की आदित्य ठाकरे से हुई मुलाकात, पवार के साथ होगी बैठक, कांग्रेस है नाराज

Mamta Banerjee meets Aditya Thackeray, will have a meeting with Pawar, Congress is angry
ममता बनर्जी की आदित्य ठाकरे से हुई मुलाकात, पवार के साथ होगी बैठक, कांग्रेस है नाराज
बड़ी सियासत ममता बनर्जी की आदित्य ठाकरे से हुई मुलाकात, पवार के साथ होगी बैठक, कांग्रेस है नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमुल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी मंगलवार को दो दिनों के मुंबई दौरे पर पहुंची। एयरपोर्ट से सीधे सिद्ध विनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची ममता ने बाद में शिवसेना नेता व राज्य के पर्यवारण मंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकात की। बुधवार को व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से भी मिलने वाली हैं। इस दौरान ममता ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात से परहेज किया है। कांग्रेस ने ममता के इस दौरे को लेकर नाराजगी जताई है। 

मंगलवार को ममता मुंबई हवाई अड्डे निकल कर सबसे पहले प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर गई। शाम को होटल में उनसे मिलने के लिए शिवसेना के युवा नेता व राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे व राज्यसभा के सदस्य संजय राउत पहुंचे। ममता से मिलने के बाद आदित्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे के लिए कुछ संदेश भेजा है। उनसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया। 

बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से ममता की मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री बनर्जी अमेरिका की ग्लोबल लीडरशिप कम्युनिटी वाईपीओ (यंग प्रेसीडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा आयोजित उद्योगपतियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगी। वे यहां पर अगले साल अप्रैल में पश्चिम बंगाल में होने वाले ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ में उद्योगपतियों को न्योता देने के साथ-साथ अपने राज्य में निवेश के लिए प्रयास करेंगी।

उद्धव से भी मिलने की थी चाह  

इस दौरान ममता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना चाहती थीं, मुख्यमंत्री आपरेशन के बाद अभी भी अस्पताल में हैं। ठाकरे को एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है, इसलिए ममता की उनसे मुलाकात नहीं हो पाएगी। मुंबई के लिए रवाना होने से पहले ममता ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य होटल में मुझसे मिलने आएंगे।

आरएसएस-भाजपा से लड़ने वाले राहुल-कांग्रेस से लड़ रही ममतः कांग्रेस

ममता बनर्जी का मुंबई दौरे के दौरान कांग्रेस को छोड़ कर महा विकास आघाडी के अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात और कांग्रेस नेताओं से परहेज कांग्रेस को रास नहीं आया है। ममता के दौरे पर महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव व मीडिया समन्वयक जाकिर अहमद ने कहा है कि राहुल गांधी आरएसएस, भाजपा और मोदी-शाह से लड़ रहे हैं और ममता बनर्जी राहुल गांधी और कांग्रेस से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। उल्टा ऐसा करके वे आरएसएस, भाजपा, मोदी-शाह की मदद ही कर रही हैं। अतीत में ऐसा ही काम मायावती ने किया था। ममता बनर्जी खुद का आकलन करने में गलतफहमी की शिकार हो रही हैं। उन्हें वास्तविक राजनीति करने के लिए राजनीति के नौसिखिए प्रशांत किशोर से अपना पिंड छुड़ाना होगा।
 

Created On :   30 Nov 2021 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story