- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा प्रमुख शरद पवार को जान से...
राकांपा प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाले 45 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने बिहार से हिरासत में ले लिया है। नारायण सोनी नाम के आरोपी को पटना से पकड़ा गया है। आरोपी पवार के मुंबई स्थित सरकारी आवास सिल्वर ओक कीलैंडलाइन पर अपने मोबाइल से रोजाना 20 से 25 बार फोन कर गालीगलौज करते हुए धमकी देता था। मामले में शरद पवार के कार्यालय की ओर से मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि आरोपी तीन चार महीनों से लगातार बंगले पर फोन करगाली गलौज करता रहता है जिसके चलते सामान्य कामकाज प्रभावित हो रहा है। दीपावली के मौके पर आरोपी ने सारी हदें पार करते हुए एक ही दिन में 100 से ज्यादा फोन किए थे। आरोपी फोन उठाने वाले सुरक्षा रक्षकों से गाली गलौज करता था और कहता था मुंबई आकर देसी कट्टे से उड़ा दूंगा। पुलिस आरोपी की पहले ही पहचान कर चुकी थी लेकिन शुरूआती जानकारी के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और लगातार इस तरह की धमकी दे रहा था इसलिए पवार के सचिव सतीश राऊत की ओर से भेजे गए शिकायती पत्र में मांग की गई थी कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे उसकी हरकतों से होने वाली परेशानी से बचा जा सके। वहीं पवार के बंगले पर तैनात सुरक्षा रक्षक ने आरोपी के खिलाफ गावदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने अश्लील हरकत और धमकाने के आरोप में आईपीसी की धारा 294 और 506(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Created On :   13 Dec 2022 8:20 PM IST