ऑनलाइन खरीदी के नाम पर जालसाज ने फर्नीचर व्यापारी से की 72 हजार की धोखाधड़ी

Man from Bengal did fraud of Rs 72 thousand with furniture dealer
ऑनलाइन खरीदी के नाम पर जालसाज ने फर्नीचर व्यापारी से की 72 हजार की धोखाधड़ी
ऑनलाइन खरीदी के नाम पर जालसाज ने फर्नीचर व्यापारी से की 72 हजार की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अभी तक ऑनलाइन खरीदी के नाम पर माल बेचने वालों द्वारा चूना लगाने के मामले सामने आते रहें हैं। किंतु जबलपुर के एक व्यापारी को ठग ने ग्राहक बनकर चूना लगा दिया। साथ मदन महल प्रेमनगर के एक फर्नीचर व्यापारी से ऑनलाइन सोफे खरीदने के बहाने एक जालसाज ने आर्मीपर्सन बनकर संपर्क किया। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे  फोन पर हुई बातचीत के दौरान जालसाज ने 36-36 हजार के दो सोफे पसंद करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए व्यापारी से उनका मोबाइल नंबर और बैंक खाता मांगा, लेकिन इसी दौरान व्यापारी के पास मैसेज आया कि उनके खाते में पैसे क्रेडिट की बजाय डेबिट कर लिए गए हैं। पीड़ित समझ गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है, लिहाजा वे तत्काल गोरखपुर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। जिस नंबर से फोन आया था वो पश्चिम बंगाल का था, ट्रू-कॉलर में उसक नंबर श्रीश्री के नाम पर शो हो रहा था, लेकिन सिम साहिल उर्फ सुनील कश्यप के नाम पर होना पाई गई है।

दो बार ट्रांजक्शन फेल होने का बहाना बनाया
पीड़ित फर्नीचर व्यापारी हरप्रीत सिंह ने बताया है कि वे फेसबुक के साथ ऑनलाइन साइट्स पर अपने कारखाने में बनने वाले फर्नीचर को बेचने का काम करता है। हरप्रीत के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे उनके पास एक मोबाइल से फोन आया था, जिसमें बात करने वाले ने खुद को आर्मीपर्सन बताकर सोफे खरीदने की बात की, एक सोफा पसंद करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए युवक ने हरप्रीत से उसका अकाउंट नंबर मांगा और दो बार ट्रांजक्शन फेल होने का बहाना बनाया, लेकिन इसी दौरान हरप्रीत के खाते से 72 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने हरप्रीत की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।जिस नंबर से फोन आया था वो पश्चिम बंगाल का था, ट्रू-कॉलर में उसक नंबर श्रीश्री के नाम पर शो हो रहा था।

 

Created On :   7 March 2019 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story