युवती बनकर करता था लड़कियों से चैटिंग, करता था अश्लील मैसेज

Man made fake social media accounts and send abused messages to girls
युवती बनकर करता था लड़कियों से चैटिंग, करता था अश्लील मैसेज
युवती बनकर करता था लड़कियों से चैटिंग, करता था अश्लील मैसेज

डिजिटल डेस्क, सतना। सोशल मीडिया पर महिला का चोला ओढकर दूसरी महिलाओं और लड़कियों से मित्रता करने के बाद अश्लील फोटो और संदेश भेजने पर यहां के एक रेस्टोरेंट कारोबारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसी मामले में आरोपी की तलाश के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम  ने दोपहर को रेस्टोरेंट में दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि आरोपी कई दिन से शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती है। रायपुर के तेलीबंधा थाने से सतना आए सब इंस्पेक्टर रामस्वरुप देवांगन और आरक्षक वीरेन्द्र बघेल के मुताबिक 7 मई  को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया  था कि फेसबुक पर महिला के नाम से बने एकाउंट से उनके मैसेज बॉक्स में लगातार अश्लील संदेश और फोटो भेजे जा रहे है। तब सायबर सेल के जरिये जांच की गई तो सतना निवासी आशीष सरावगी का नाम सामने आया। जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 261/19 धारा 294,507 और 509 ख आईपीसी के तहत कायमी की गई। 

रेस्टोरेंट में नहीं मिला आरोपी
इसी मामले में आरोपी की तलाश के लिए रायपुर पुलिस की टीम गुरुवार सुबह सतना आई और सिटी कोतवाली में आमद दर्ज कराई फिर स्थानीय पुलिस के साथ पन्नीलाल चौक में संचालित कलेवा रेस्टोरेंट में दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला तो नोटिस चस्पा कर टीम लौट गई। पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि आशीष कई दिन से नर्सिंग होम भर्ती है। 

फर्जी आईडी पर दो हजार मित्र
महिला के नाम से बनाई गई फेसबुक आईडी में आशीष के 2 हजार मित्र थे। जिनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। उसने कई महिलाओं को अश्लील संदेश भेजे थे। इतना ही नहीं एक महिला के खाते में बैंक से 20 हजार रुपए भी भेजे थे। इसकी तस्दीक के लिए पुलिस टीम बैंक भी गई थी। यह भी बताया गया है कि रायपुर के कई थानों में आरोपी के खिलाफ पीडि़त महिलाओं ने अश्लील संदेश व फोटो भेजने की रिपोर्ट कर रखी है।

Created On :   7 Jun 2019 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story