- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुणे की झील में डूबने से जबलपुर के...
पुणे की झील में डूबने से जबलपुर के युवा इंजीनियर की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर के एक युवा इंजीनियर गजेन्द्र पाल वर्मा की पूना के पास स्थित तलेगांव की झील मे डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब 24 दिसंबर को गजेन्द्र पाल वर्मा अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के िलए गया हुआ था। गजेन्द्र पाल नगर निगम के पूर्व खेल अधिकारी एवं बाद में शिक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने वाले आरसीपी वर्मा उर्फ गुग्गी के पुत्र थे। उसके डूबने की खबर मिलते ही जबलपुर में उनके परिवार एवं परिचितों में शोक की लहर छा गई। इस मामले में वर्मा परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि 25 साल के गजेन्द्र पाल वर्मा ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया था। गजेन्द्र वर्तमान मेें मुंबई में एक मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। गजेन्द्र और उसके साथियों ने क्रिसमस एवं उसके पहले रविवार और शनिवार की छुट्टी का लाभ उठाने के लिए पूना के पर्यटन स्थल तलेगांव जाने की योजना बनाई थी। वे जब रविवार को तलेगांव पहुंचे तो वहां की झील में नहाने का इरादा कर, वे झील में उतर गए। इसी बीच गजेन्द्र झील के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथियों ने शोर मचाया लेकिन, जब तक उसे मदद मिलती वह डूब चुका था। बाद में उसका शव झील से निकाला गया और उसके पिता गुग्गी वर्मा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गुग्गी वर्मा तुरन्त पूना के लिए रवाना हो गए और फिर गजेन्द्र का शव लेकर वे मंगलवार को सवेरे जबलपुर लौटे।
शादी की थी तैयारी -गजेन्द्र पाल की शादी की तैयारी चल रही थी और उनका परिवार जोर शोर से गजेन्द्र के लिए रिश्ता तलाश रहा था। इसी बीच गजेन्द्र की मौत ने वर्मा परिवार को बुरी तरह से हिला कर रख दिया। उनके परिचित एवं रिश्तेदार श्री वर्मा के घर सवेरे से ही शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचना, शुरू हो गए थे और देर रात तक यह सिलसिला जारी था। गजेन्द्र के शव को मेडिकल अस्पताल की मरचुरी में रख दिया गया है।
.jpeg)
Created On :   27 Dec 2017 1:13 PM IST