सर्च वेबसाइट से खोजा नम्बर और भेजने लगा अश्लील मैसेज, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Man searched number from website and sends obscene message to woman, accused arrested
सर्च वेबसाइट से खोजा नम्बर और भेजने लगा अश्लील मैसेज, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सर्च वेबसाइट से खोजा नम्बर और भेजने लगा अश्लील मैसेज, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सर्च वेबसाइट के जरिए एक युवक पहले युवतियों का नम्बर खोजता था, फिर उनसे बात करने की कोशिश करता था, लेकिन जब बात नहीं बनती थी, तो वह उन्हें अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर देता था। ऐसा ही एम मामले का खुलासा मध्य प्रदेश की राज्य सायबर पुलिस ने किया है। एक युवती को अश्लील मैसेज करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की राज्य सायबर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सर्च वेबसाइट से नंबर लेकर युवती को लगातार अश्लील मैसेज कर था। परेशान युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिससे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक की पताशाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर अंकित शुक्ला ने बताया कि जबलपुर निवासी आवेदक अंकिता (परिवर्तित नाम) ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के वाट्सएप्प नम्बर पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। शिकायत पर जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

नम्बर कराया डिलीट
जानकारी के अनुसार आवेदिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये त्वरित काईवाई की गई। मामले में निरीक्षक विपिन ताम्रकार के निर्देशन में उप निरीक्षक पंकज साहू, आरक्षक आलोक चौबे, क्रांति पटैल की टीम ने कार्यवाही करते हुए लोकेन्टो से संपर्क कर आवेदिका का नम्बर डिलीट करवाया।

आरोपी से की कड़ी पूछताछ
लोकेंटो से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकि विवेचना के आधार संदिग्ध नंबर की कैफ एवं अन्य जानकारी संबंधित सर्विस प्रोवाइडर से मंगाई गई। मोबाइल नंबर के उपयोग कर्ता सौरभ शिवहरे पिता सुशील कुमार शिवहरे निवासी संस्कार परिसर गोहलपुर जबलपुर से पूछताछ की गई, उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सौरभ शिवहरे को विधिवत हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई और अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड व मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फरियादिया को नहीं जानता था। फरियादिया का मोबाइल नम्बर उसे ऑनलाइन वेबसाइट सर्च लोकेन्टो पर मिला था।

Created On :   27 March 2019 7:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story