- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गला काटकर पत्नी की हत्या, भाग रहे...
गला काटकर पत्नी की हत्या, भाग रहे पति की नाली में गिरकर मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत खाई मोहल्ला में धुरेड़ी की सुबह पति-पत्नी की हत्या होने से सनसनी फैल गई। पत्नी की लाश घर में रक्तरंजिश हालत में मिली। वहीं पति घर के पास नाली में गिरा हुआ मिला। पुलिस ने पति को अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का अनुमान है कि पति ने पहले घर में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की। हत्या के बाद भागते समय वह नशे की हालत में नाली में गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि खाई मोहल्ले में 38 वर्षीय राकेश साहू अपनी पत्नी 35 वर्षीय पूजा साहू के साथ रहता था। धुरेड़ी की सुबह पड़ोसियों ने देखा कि घर में पूजा साहू की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति राकेश की खोजबीन की तो वह घर से कुछ दूरी पर नाली में गिरा मिला। पुलिस ने राकेश को विक्टोरिया अस्पताल भेजा। परीक्षण के उपरांत पुलिस ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। पति-पत्नी की हत्या की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस का अनुमान है कि राकेश साहू ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी होगी और हत्या के बाद भागते समय नशे की हालत में वह नाली में गिर गया। इसकी वजह से उसकी भी मौत हो गई।
जेल से छूटा था राकेश -
पड़ोसियों का कहना है कि राकेश साहू एक महिला से छेडख़ानी के मामले में, हाल ही में जेल से छूटकर आया था। वह दो महीनों तक जेल में रहा। राकेश शराब पीने का आदी था। उसका पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा हुआ करता था। इसके चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार -
मामले की जांच के लिए पुलिस पति-पत्नी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   5 March 2018 2:09 PM IST