स्टार प्रचारकों की सूची से जोशी बाहर, पुराने दिग्गजों पर निर्भर एनसीपी, महाराष्ट्र में भी मायवती ने भतीजे को बनाया स्टार प्रचारक 

Manahor Joshi out from list of star campaigners of Shiv Sena
स्टार प्रचारकों की सूची से जोशी बाहर, पुराने दिग्गजों पर निर्भर एनसीपी, महाराष्ट्र में भी मायवती ने भतीजे को बनाया स्टार प्रचारक 
स्टार प्रचारकों की सूची से जोशी बाहर, पुराने दिग्गजों पर निर्भर एनसीपी, महाराष्ट्र में भी मायवती ने भतीजे को बनाया स्टार प्रचारक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को जगह नहीं दी है। हालांकि शिवसेना ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटे जाने को लेकर सहयोगी दल की आलोचना की थी। जालना सीट से भाजपा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए आखिरी दम तक अड़े रहने वाले प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक नहीं बनाया है।

शिवसेना ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। जिसमें पार्टी के 20 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार का सबसे ज्यादा भार पक्ष प्रमुख उद्धव और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे पर होगी। शिवसेना नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते, प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, पर्यावरण मंत्री रामदास कदम, स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे, जलसंसाधन राज्य मंत्री विजय शिवतारे, सहकारिता राज्य मंत्री गुलाबराव देवकर पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। शिवसेना सांसद संजय राऊत, सांसद चंद्रकांत खैरे, सांसद आनंदराव अडसूल, विधायक नीलम गोर्हे, पूर्व विधायक विनोद खोसलकर, पार्टी नेता आदेश बांदेकर और नितीन बानगुडे पाटील का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। 

पुराने दिग्गजों पर निर्भर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवारों के प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी के पुराने नेताओं पर होगी। चुनाव आयोग को सौपी गई पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, डी पी त्रिपाठी, जयंत पाटील, सुनील तटकरे, अजित पवार, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे, सचिन अहीर, अनिल देशमुख, प्रकाश गजभिये, विद्या चव्हाण, फैजिया खान, चित्रा वाघ, नवाब मलिक, अरुण गुजराती, राजेश टोपे शामिल हैं

यूपी के बाद महाराष्ट्र में भी मायवती ने भतीजे को बनाया स्टार प्रचारक 

उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 40 नेता प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद प्रदेश में पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे। महाराष्ट्र के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में  पार्टी अध्यक्ष मायावती, सांसद सतीशचंद्र मिश्रा, प्रदेश बसपा अध्यक्ष सुरेश साखरे, प्रमोद रैना, संदीप ताजने, कृष्णाजी बेले, संजीव सदाफुले, रवींद्र गवई समेत अन्य नेता शामिल हैं। प्रदेश बसपा के पूर्व अध्यक्ष विलास गरुड को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं दी गई है। 
 

Created On :   25 March 2019 8:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story