- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ई-फाइलिंग में हार्ड कॉपी जमा करने...
ई-फाइलिंग में हार्ड कॉपी जमा करने की अनिवार्यता समाप्त की जाए - चीफ जस्टिस को हाईकोर्ट बार एसो. के सदस्य ने भेजा पत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य यश सोनी ने ई-फाइलिंग में हार्ड कॉपी जमा करने की अनिवार्यता को समाप्त करने की माँग को लेकर चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि 24 अप्रैल को जारी एसओपी में कहा गया है कि ई-फाइलिंग के बाद प्रकरण की हार्ड कॉपी जमा करना होगा। ऐसा नहीं होने पर प्रकरण का पंजीयन नहीं किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि फिजिकली हार्ड कॉपी जमा करने से अधिवक्ताओं और क्लर्कों में कोरोना संक्रमण फैल सकता है।ई-फाइलिंग में हार्ड कॉपी जमा करने के दौरान अधिवक्ताओं को कोर्ट में संक्रमण का खतरा बना रहता है। पत्र में कहा गया है कि पिछले बार कोरोना संक्रमण के दौरान ई-फाइलिंग में हार्डकॉपी जमा करने की बाध्यता लागू नहीं की गई थी। इसके साथ ही ई-फाइलिंग में शपथ-पत्र में सील और टिकट लगाने के प्रावधान को भी शिथिल करने की माँग की गई है।
Created On :   30 April 2021 3:17 PM IST