चाय की दुकान पर गिरा आम का पेड़ - बाल बाल बचे पक्षकार और अधिवक्ता

Mango tree fell at the tea shop - big accident averted
चाय की दुकान पर गिरा आम का पेड़ - बाल बाल बचे पक्षकार और अधिवक्ता
चाय की दुकान पर गिरा आम का पेड़ - बाल बाल बचे पक्षकार और अधिवक्ता

डिजिटल डेस्क कटनी । जिला सत्र न्यायालय के बाहर चाय-नाश्ते के ठेले में बैठे पक्षकार और अधिवक्ता उस समय दहशत में आ गए। जब आम का एक पुराना पेड़ अचानक ठेले के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि यह आम का पेड़ उस जगह पर गिरा, जहां पर उस समय कोई नहीं बैठा रहा, जो आसपास बैठे भी रहे।  आवाज सुनकर वहां से चले गए। इसकी जानकारी अधिवक्ताओं ने वन विभाग को देते हुए गिरे पेड़ को हटाने की मांग रखी। अधिवक्ताओं और पक्षकारों ने कहा कि यह अच्छी बात रही कि जिस समय यह पेड़ गिरा, उस समय ठेले में गिने-चुने लोग ही बैठे थे। यदि यही पेड़ दोपहर में गिरता, जब काफी संख्या में यहां पर पक्षकार आते हैं, और दोपहर में चाय-नाश्ते के लिए इसी ठेले मेें पहुंचते हैं, तो स्थिति अलग होती। प्रशासन से मांग की गई है कि सडक़ किनारे जर्जर और सूखे पेड़ों को समय पर हटाने की कार्यवाही की जाए, ताकि किसी तरह से अनहोनी घटना घटित न होने पाए।
कैमोर के दुकानों की हुई जांच
अन्य नगरीय निकायों में भी मिलावटी पदार्थ जांच अभियान को लेकर टीम कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार को कैमोर में खाद्य विभाग, खाद्य औषधि विभाग और नगर पंचायत ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया। गुरुकृपा रेस्टारेंट से दूध बर्फी के नमूने और गुरुनानक किराना भण्डार से तुअर दाल के सैंपल लिए गए। इसके साथ अन्य दुकानों की भी जांच की गई। कई दुकानों में गंदगी व्याप्त रही। जिसके बाद मौके पर ही दुकानों पर जुर्माना लगाया गया। टीम के पहुंचने से दुकानदारों में हडक़ंप की भी स्थिति बनीं रही।
 

Created On :   7 Sept 2019 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story