मनमानी - मेन रोड से 1 किलोमीटर अंदर तक के मकानों -का बढ़ा दिया टैक्स, 4 हजार का टैक्स हो गया 10 हजार

Manmani - houses within 1 kilometer of the main road - increased tax, tax of 4 has been increased to 10 thousand
मनमानी - मेन रोड से 1 किलोमीटर अंदर तक के मकानों -का बढ़ा दिया टैक्स, 4 हजार का टैक्स हो गया 10 हजार
मनमानी - मेन रोड से 1 किलोमीटर अंदर तक के मकानों -का बढ़ा दिया टैक्स, 4 हजार का टैक्स हो गया 10 हजार

बिलहरी-तिलहरी के साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों के लोग भी परेशान,  निगम के रवैये पर पनप रहा आक्रोश 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
एक तरफ शहर के लोग कोरोना की मार से बेहाल हैं तो दूसरी तरफ नगर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी संवेदनहीनता की मिसाल पेश करते हुए लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं। कई क्षेत्रों में करों को बेतहाशा बढ़ा दिया गया है जिससे लोगों पर हजारों रुपए अतिरिक्त जमा करने का दबाव पड़ रहा है। बिलहरी, तिलहरी और आसपास के क्षेत्रों में जिन घरों का सालाना टैक्स केवल 4 से 5 हजार था उन घरों को मुख्य मार्ग पर दर्शाकर कई गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यही कारण है कि कई लोग तो टैक्स जमा ही नहीं कर रहे हैं और न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं।
नगर निगम की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। राजस्व विभाग के अधिकारी जानबूझकर कई क्षेत्रों में टैक्स बढ़ा रहे हैं ताकि लोग सम्पर्क करें तो उनसे अवैध वसूली की जाए। ऐसे ही कुछ मामले तिलहरी में सामने आए हैं। यहाँ जिन लोगों के टैक्स बढ़ाए गए हैं उनमें कुछ तो सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। मेन रोड से करीब 1 किलोमीटर अंदर रहने वाले लोगों के टैक्स यह कहकर बढ़ाए गए हैं िक वे मेन रोड पर रहते हैं। इस क्षेत्र में दर्जनों रेसीडेंसी हैं और इनमें ड्यूप्लैक्स के साथ ही अपार्टमेंट भी हैं। कुछ अपार्टमेंट तो ऐसे हैं जिनके कुछ फ्लैटों का टैक्स बढ़ा िदया गया है जबकि कुछ का नहीं। 
 

Created On :   6 March 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story