गजिगवां में युवक की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Mans murder revealed in Gajigwan, accused arrested
गजिगवां में युवक की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
गजिगवां में युवक की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना अंतर्गत गजिगवां गांव में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि बीते 4 मई को रात करीब साढ़े 9 बजे 26 वर्षीय सतेन्द्र साकेत पुत्र गोकरण साकेत को मुख्य सड़क पर अपनी ही बाइक में बेहोशी की हालत में पाया गया था, उसके सिर पर गंभीर चोट थी, जिस पर घर के लोगों द्वारा युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया, जहां 7 मई को उसकी मौत हो गई। इस बीच परिजन की तरफ से मिली शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई, वहीं रीवा अस्पताल से मर्ग डायरी मिलने पर धारा 302 का इजाफा भी कर दिया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 4 मई की दोपहर को ही विपिन साकेत पुत्र रामनरेश साकेत 19 वर्ष, निवासी गजिगवां कुछ सामान लेने के बहाने सतेन्द्र के घर गया और उसकी बहन के साथ अभद्रता करने लगा, विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग निकला। यह बात पता चलने पर सतेन्द्र ने अपनी मां के साथ शाम को विपिन के घर जाकर उसके परिजनों से
शिकायत कर दी। यह जानकारी सामने आने पर आरोपी विपिन को हिरासत में  लेकर पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि मृतक के द्वारा की गई शिकायत का बदला लेने के लिए उसे खोजने लगा और रात में गांव के बाहर मिलते ही डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, फिर उसी की गाड़ी में बैठाकर भाग निकला। उसके बयान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा और कपड़े जब्त कर लिए गए।
ये रहे शामिल —-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल के साथ साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एसआई राजमणि पटेल, एएसआई देवेन्द्र सिंह, आरक्षक धीरज यादव, विपिन द्विवेदी, विजयशंकर राय, मुकेश माझी और अजीत मिश्रा शामिल थे।
 

Created On :   10 May 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story