- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर के कई क्षेत्र अंधकार में डूबे,...
शहर के कई क्षेत्र अंधकार में डूबे, ननि के अधिकारी दे रहे अजीब फरमान
स्ट्रीट लाइट के लिए सामग्री तो पहले ही नहीं मिल रही थी अब सुधार गैंग को भी हटाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर की स्ट्रीट लाइट के हाल पहले से ही बहुत खराब थे, अधिकांश पोल अँधेरे में डूबे हुए हैं। सामग्री न होने की वजह से नई फिटिंग कई माह से नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अब सुधार गैंग को भी हटा दिया गया है। यह गैंग शिकायत मिलने पर मौके पर जाती थी और बल्ब, होल्डर या तार आदि की समस्याओं को दूर कर रोशनी का इंतजाम करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री के ताजा आदेश कहें या फरमान के तहत सभी जोनों से सुधार गैंग को हटा दिया गया है। किसी भी वार्ड में अब पोलों की लाइट में खराबी आ रही है तो जनता जोन ऑफिस में शिकायत कर रही है, तो भी सुधार नहीं हो पा रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में रात होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं क्योंकि बाहर इतना अँधेरा होता है कि किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना की आशंका होती है।
जोन अधिकारी ने किया मासूम सा सवाल
इस मामले को लेकर नगर निगम के एक जोन अधिकारी ने कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे से सोशल मीडिया के जरिए एक मासूम सा सवाल करते हुए पूछा है कि आपने सुधार गैंग तो बंद करवा दी, लेकिन अब जनता को क्या जवाब दिया जाए। रोजाना 10-12 शिकायतें आ रही हैं और लोग पूछ रहे हैं कि सुधार क्यों नहीं हो रहा, तो आप ही मार्गदर्शन करें कि उन्हें क्या उत्तर दिया जाए।
Created On :   21 April 2021 4:02 PM IST