- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मलिक बोले - कई भाजपा विधायक बनना...
मलिक बोले - कई भाजपा विधायक बनना चाहते हैं राकांपाई, पाटील ने कहा - हमारा कोई विधायक पवार के संपर्क में नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 12 विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरों को पार्टी ने बबुनियाद बताया है। पार्टी प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सच्चाई यह है कि भाजपा के कई विधायक राकांपा में आना चाहते हैं। मलिक ने कहा कि विपक्षी दल हमारे विधायकों के पार्टी छोडने की अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले भाजपा में गए हमारे पार्टी के कई नेता-विधायक राकांपा में फिर से वापस आना चाहते हैं लेकिन अभी तक उनकी वापसी के बारे में पार्टी ने फैसला नहीं लिया है। इस बारे में जल्द फैसला हो सकता है।
भाजपा का कोई विधायक पवार के सम्पर्क में नहीः पाटील
उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राकांपा नेता तथा प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के दावे को खारिज कर दिया है। पाटील ने कहा कि भाजपा का कोई विधायक राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के संपर्क में नहीं है। सोमवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि पार्टी के कई विधायकों के पवार से पुराने संबंध है। भाजपा के किसी विधायक ने पवार से मुलाकात की तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह पार्टी छोड़कर राकांपा में शामिल हो रहे हैं। पाटील ने कहा कि पवार और महाविकास आघाड़ी मिलकर अपने दलों के विधायकों को यह विश्वास दिलाने का प्रयास कर रहे हैं कि आप लोग पार्टी मत छोड़िए। हम भी भाजपा के विधायकों को अपने पाले में कर रहे हैं। पाटील ने कहा कि भाजपा विधायकों के उनके विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं। इसलिए पार्टी के विधायक पवार से मिलकर संबंधित मंत्रियों को काम करने के लिए कहने का आग्रह करते हैं। पाटील ने कहा कि जनप्रतिनिधि को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कामों के लिए शीर्ष नेताओं से मिलना आवश्यक होता है। इससे पहले मलिक ने ट्वीट करके कहा कि कुछ लोग राकांपा के 12 विधायकों के भाजपा में जाने की अफवाह फैला रहे हैं। इसके उलट विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए विधायक राकांपा में लौटने के लिए आतुर हैं। लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इस पर फैसला के बाद जल्द ही जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता चुनाव के वक्त भाजपा में गए थे उनका अपनी पुरानी पार्टी में लौटने की इच्छा स्वभाविक है।
Created On :   10 Aug 2020 7:14 PM IST