- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी पत्रकार गिरोह के कई कारनामे...
फर्जी पत्रकार गिरोह के कई कारनामे आए सामने - अब तक 9 को भेजा गया जेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । महिला को ब्लैकमेल करके 1 लाख की डिमांड करने के मामले में पकड़े गए फर्जी पत्रकारों के मामले में नित नये खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को यह बात सामने आई कि गढ़ा में दो फर्जी पत्रकारों द्वारा जीआरपी स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 4 लाख रुपए की ठगी की गई। वहीं माढ़ोताल क्षेत्र में एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर साढ़े 6 लाख हड़प लिए। इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उधर मदन महल थाने में पकड़े गये सभी 9 आरोपी फर्जी पत्रकारों को जेल भेजा गया है।
गढ़ा पुलिस के अनुसार रानी दुर्गावती वार्ड निवासी अभिषेक दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात अंकित श्रीवास्तव और गौरव सोनी से हुई थी। दोनों ने खुद को बड़ा पत्रकार बताते हुए उसे झाँसा देकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस माँगने पर प्रार्थी को धमका रहे थे। पीडि़त द्वारा पूर्व में भी गढ़ा थाने में शिकायत दी गयी थी लेकिन कथित पत्रकार को थाने से कई बार नोटिस जारी किए गये लेकिन वे अधिकारियों से संबंध होने की धौंस दिखाकर बच जाते थे। उक्त शिकायत पर गढ़ा थाने में दोनों फर्जी पत्रकारों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह माढ़ोताल थाना पहुँचे एक पीडि़त ने शिकायत देकर बताया कि संतोष जैन ने खुद को पत्रकार बताते हुए करमेता में एक जमीन को अपनी बताकर साढ़े 6 लाख में सौदा किया और फिर रकम लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और न ही उसे जमीन मिली। रकम वापस माँगने पर पीडि़त को धमकाया जा रहा था।
रिमांड खत्म होने पर भेजा जेल मदन महल टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार किए गये जेपी सिंह, संतोष जैन, पंकज गुप्ता, विवेक मिश्रा व उनके अन्य साथी अंकित श्रीवास्तव, बादल पटेल, दिलीप थोरात, कोमल पटेल व प्रेम सिंह लोधी की रिमांड पूरी होने पर कोर्ट मे पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है।
मकान में कर लिया कब्जा
उधर एक वृद्ध महिला श्रीमती शिया बाई पाठक ने अपने परिजनों के साथ आईजी भगवत सिंह चौहान को शिकायत देकर बताया कि कथित पत्रकार शैलेंद्र गौतम द्वारा उनके मकान को किराए से लेकर कब्जा कर लिया गया है। मकान खाली कराने के लिए एसडीएम कोर्ट से आदेश होने के बाद भी वह कब्जा जमाए हुए है और वृद्धा व उसके परिजनों को धमकी दी जा रही है। पीडि़त परिवार की शिकायत सुनकर आईजी ने निष्पक्ष कार्रवाई कर मकान से कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   3 Aug 2021 1:48 PM IST