कांग्रेस विधायक पर आयकर छापों के दूसरे दिन कई खुलासे

Many revelations on the second day of income tax raids on Congress MLA
कांग्रेस विधायक पर आयकर छापों के दूसरे दिन कई खुलासे
कांग्रेस विधायक पर आयकर छापों के दूसरे दिन कई खुलासे

डागा भाइयों ने कोलकाता में शैल कंपनियां बनाईं, बोगस लेन-देन किया
डिजिटल डेस्क सतना भोपाल ।
कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके भाइयों ने कोलकाता की शैल कंपनियों से करोड़ों रुपए के लेन-देन किए हैं। इसके जरिए वे करोड़ों रुपए की टैक्स देनदारी से बच निकले। डागा के ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के दूसरे दिन यह बातें सामने आईं। विभाग को करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के दस्तावेज भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि डागा की कंपनियां कोलकाता मुख्यालय वाली कई बोगस कंपनियों से एक साथ बड़े लेन-देन कर रही थी। विभाग को संदेह है कि इन कंपनियों ने शैल कंपनियों के जरिए हवाला के लेन-देन भी किए।  बता दें कि आयकर विभाग ने गुरुवार को डागा बंधुओं के तीन राज्यों के 20 ठिकानों पर यह छापेमारी की थी। ये ठिकाने बैतूल के साथ सतना, सालापुर, मुंबई और कोलकाता में फैले थे। लेकिन शुक्रवार को इनमें से कई ठिकानों पर कार्रवाई पूरी हो गई। शनिवार तक बैतूल के कुछ ठिकानों को छोड़कर शेष जगह पर कार्रवाई पूरी हो सकती है। कांग्रेस विधायक डागा समेत चार भाई इन कंपनियों का संचालन करते हैं। नीरज डागा बैतूल स्थित प्लांट का कामकाज संभालते हैं। विभाग जांच रहा- ज्वेलरी कहीं आयकर छूट से ज्यादा तो नहींविभाग को डागा बंधुओं के घर से बड़ी मात्रा में नगदी और ज्वैलरी भी मिली है। अभी विभाग इसका हिसाब लगा रहा है कि इसमें कितनी आयकर अधिनियमों के तहत दी गई छूट से ज्यादा है। 
बैतूल सोया खरीदी केंद्र में बोगस खरीद की आशंका, आय छिपाने का शक 
 विभाग डागा के बैतूल स्थित सोया खरीद केंद्र पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है। उसे आशंका है कि कंपनी ने बोगस खरीद दिखाकर आय छिपाने की कोशिश की है। सूत्र बता रहे हैं कि आयकर विभाग सतना और सोलापुर में सोया प्लांट लगाने के एवज में मिली टैक्स छूट का भी आकलन कर रहा है। उसे आशंका है कि कंपनी ने दी गई सीमा से अधिक की छूट ली है। ऐसे ही एक मामले की जांच मप्र सरकार का वाणिज्यिक कर विभाग भी कर रहा है, जहां निलय की कंपनी ने निवेश की गई राशि पर िनयमों से अधिक टैक्स छूट ली थी।

Created On :   20 Feb 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story