सीएम आवास के सामने आंदोलन करेगा मराठा क्रांति मोर्चा, MPSC परीक्षा टालने की मांग 

Maratha Kranti Morcha to agitate in front of CM residence
सीएम आवास के सामने आंदोलन करेगा मराठा क्रांति मोर्चा, MPSC परीक्षा टालने की मांग 
सीएम आवास के सामने आंदोलन करेगा मराठा क्रांति मोर्चा, MPSC परीक्षा टालने की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा क्रांति ठोक मोर्चा के आबासाहब पाटील ने 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पाटील ने सरकार से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की 10 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। गुरुवार को कोल्हापुर में पाटील ने कहा कि मराठा समाज ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री और मराठा आरक्षण उपसमिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण को परीक्षाएं स्थगित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया था लेकिन सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है। अब सरकार को परीक्षा स्थगित करने के बारे में चर्चा करनी है, तो 5 अक्टूबर तक कर सकती है। यदि सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया, तो 6 अक्टूबर को मातोश्री के सामने मराठा समाज के संगठनों के समन्यक और परीक्षा देने वाले विद्यार्थी आंदोलन करेंगे।

एमपीएससी के कार्यालय में तोड़फोड़ की धमकी 

पाटील ने कहा कि जिस तरीके से मराठा समाज ने विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के घरों के सामने आंदोलन किया था। उसी तरह से मुख्यमंत्री के घर के सामने आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा मुंबई की एमपीएससी के कार्यालय में तोड़फोड़ भी की जाएगी। साथ ही राज्य भर में एमपीएससी परीक्षा हॉल को भी तोड़ दिया जाएगा। 


 

Created On :   1 Oct 2020 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story