- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मराठा आरक्षणः नेताओं से मुलाकात कर...
मराठा आरक्षणः नेताओं से मुलाकात कर रहे संभाजी राजे, बोले - सभी दलों का एकजुट होना जरुरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा सांसद छात्रपति संभाजी राजे ने मराठा आरक्षण को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। संभाजी राजे अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद मराठा आरक्षण पर शुक्रवार को मीडिया के सामने अपनी भूमिका करेंगे। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में संभाजी राजे ने कहा कि मैंने पवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के मराठा आरक्षण रद्द करने के फैसले के बाद मराठा समाज के लोग कितने बेचैन और दुखी है। मैंने पवार से मराठा आरक्षण के लिए पहल करने का आग्रह किया है।पवार ने मेरी बातों को ध्यान से सुना है उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। संभाजी राजे ने कहा कि राज ठाकरे के कामकाज का तरीका अलग है वे जात-पात को नहीं मानते हैं लेकिन वे गरीब मराठा समाज के लोगों के आरक्षण के पक्ष में हैं। उन्होंने मेरी मराठा आरक्षण की भूमिका पर समर्थन जताया है। संभाजी राजे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को रद्द कर दिया है। अब मराठा आरक्षण को बहाल करने के लिए आगे की रणनीति तय करने की जिम्मेदारी सभी दलों की है। संभाजी राजे ने बताया कि वेवंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर से शनिवार को मिलेंगे।
पवार की साफ भूमिका नहीः मेटे
दूसरी ओर से संभाजी राजे के पवार से मुलाकात पर शिव संग्राम के अध्यक्ष विनायक मेटे ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि इस बैठक से कोई नतीजा निकलेगा क्योंकि पवार का मराठा आरक्षण के पक्ष में कभी भी स्पष्ट रूप से मत सामने नहीं आया है। मेटे ने कहा कि संभाजी राजे और पवार की बैठक केवल 10 मिनट की हुई है मुझे पता नहीं है कि इतने बड़े मुद्दे पर उन्होंने इतने कम समय में कैसे चर्चा की होगी।
आघाडी में चले जाएं सांसद राजेः निलेश राणे
वहीं प्रदेश भाजपा के सचिव तथा पूर्व सांसद नीलेश राणे ने कहा कि संभाजी राजे के मन में कुछ अलग ही चल रहा है। यदि उन्हें महाविकास आघाड़ी के करीब जाना है तो खुशी से चल जाएं लेकिन वे इसके लिए मराठा आरक्षण के मुद्दे का इस्तेमाल न करे। मराठा समाज ने उन्हें आरक्षण के मुद्दे का उपयोग करने का ठेंका नहीं दिया है।
Created On :   27 May 2021 7:44 PM IST