MPSC परीक्षा नहीं होने देगा मराठा समाज, विभिन्न संगठनों की हुई बैठक 

Maratha society will not allow MPSC exam to be held
MPSC परीक्षा नहीं होने देगा मराठा समाज, विभिन्न संगठनों की हुई बैठक 
MPSC परीक्षा नहीं होने देगा मराठा समाज, विभिन्न संगठनों की हुई बैठक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा समाज महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा को लेकर आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है। राज्य के अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने कहा है कि हम रविवार को एमपीएससी परीक्षा होने नहीं देंगे। मराठा क्रांति मोर्चा के लोग एमपीएससी परीक्षा केंद्रों पर जाकर आंदोलन करेंगे। बुधवार को नई मुंबई में मराठा समाज के विभिन्न संगठनों संयुक्त बैठक हुई। इसमें राज्यसभा सांसद छत्रपति संभाजीराजे ने मराठा समाज के समन्वयकों को संबोधित किया। भाजपा सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले बैठक में नहीं आए। पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कहते हैं कि सरकार मराठा समाज के साथ है। एमपीएससी की परीक्षा में मराठा समाज के आरक्षण का मुद्दा सामने आ सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री एमपीएससी परीक्षा स्थगित करने के बारे में फैसला करें। यदि मुख्यमंत्री कोई फैसला नहीं करेंगे तो मराठा क्रांति मोर्चा के लोग राज्य भर में एमपीएससी परीक्षा केंद्रों पर आंदोलन करेंगे। पाटील ने कहा कि मराठा समाज के लोग राज्य के मराठा समाज के विधायकों के घर जाकर उनसे एमपीएससी परीक्षा स्थगित करने के लिए मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने के लिए कहे। 

पाटील ने कहा कि मैं आगामी समय में मराठा समाज के विधायकों की बैठक बुलाकर कहूंगा कि वे मराठा समाज के हितों के बारे में फैसला करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए। यदि वे यह नहीं कर सकते, तो मराठा समाज के आंदोलन में शामिल हो। पाटील ने कहा कि छत्रपति उदयनराजे किसी कारण से बैठक में नहीं आए लेकिन वे हमारे परिवार के एक घटक हैं। पाटील ने कहा कि सांसद छत्रपति संभाजीराजे और छत्रपति उदयनराजे के बीच कोई विवाद नहीं है। पाटील ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्थ परदे के पीछे से नहीं बलकि सामने मैदान में आएं। पार्थ को मराठा समाज के लिए विदर्भ और मराठवाड़ा का दौरा करना चाहिए। 

Created On :   7 Oct 2020 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story