- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एससी-एसटी-ओबीसी छात्रों की तरह...
एससी-एसटी-ओबीसी छात्रों की तरह मराठा छात्रों को मिलेगा 60 हजार रुपए का निर्वाह भत्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में उच्च शिक्षा लेने वाले मराठा समाज के विद्यार्थियों को अब एससी, एसटी और ओबीसी प्रवर्ग के छात्रों की तरह प्रति वर्ष 60 हजार रुपए का निर्वाह भत्ता देने का फैसला लिया गया है। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी है। पाटील की अध्यक्षता में छत्रपति शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था (सारथी) के तहत छात्रावास और छात्रवृत्ति की योजनाओं को लागू करने के संबंध में बैठक हुई।
पाटील ने कहा कि सारथी संस्था की ओर से मराठा समाज के विद्यार्थियों के लिए सभी जिलों में दिसंबर महीने से छात्रावास शुरू किए जाएंगे। छात्रावास की क्षमता 100 विद्यार्थियों की होगी। केंद्र सरकार के एनसीईआरटी की छात्रवृत्ति की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सारथी संस्था के माध्यम से हर महीने 800 रुपए के अनुसार साल भर में 9 हजार 600 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए छत्रपति राजाराम महाराज सारथी शिष्यवृत्ति योजना शुरू की गई है। पाटील ने बताया कि मराठा समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश के नामचीन विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 30 लाख रुपए तक और पीएचडी के लिए 40 लाख रुपए तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
Created On :   2 Nov 2022 8:37 PM IST