18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजी गई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले

Marathi actress Ketaki Chitale sent to police custody till May 18
18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजी गई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले
राकांपा प्रमुख पर आपत्तिजनक टिप्पणी 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजी गई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान चितले ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं कोई राजनीतिक नहीं व्यक्ति नहीं आम नागरिक हूं, लेकिन क्या मेरे पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। मैंने प्रतिक्रिया स्वरूप पोस्ट किया था, मैंने जो किया उसका मुझे अधिकार है। उन्होंने कहा कि मैं इतनी बड़ी व्यक्ति नहीं हूं कि मेरे कुछ लिखने से कानून व्यवस्था खराब हो जाए। चितले के खिलाफ अब तक राज्य में 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है जबकि करीब एक दर्जन पुलिस स्टेशनों में राकांपा कार्यकर्ताओं ने उसके खिलाफ शिकायत की है। रविवार को मुंबई के भोईवाडा पुलिस स्टेशन में भी चितले के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 153ए, 500, 501, 504, 506 के तहत समुदायों के बीच नफरत फैलाने, मानहानि, शांति भंग करने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। भोईवाडा पुलिस भी चितले को हिरासत में लेने की कोशिश करेगी। वहीं कोर्ट में चितले की पेशी के दौरान राकांपा की महिला पदाधिकारियों ने ठाणे सत्र न्यायालय के बाहर उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इससे पहले शनिवार को गिरफ्कतारी के दौरान भी राकांपा की महिला कार्यकर्ताओं ने चितले पर स्याही और अंडे फेंके थे। दरअसल फेसबुक पर उन्होंने किसी और की लिखी हुई पोस्ट साझा की थी। इसमें शरद पवार का पूरा नाम तो नहीं लिखा था लेकिन 80 साल के पवार, आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं, नरक आपका इंतजार कर रहा है जैसी बातें लिखी हुईं थीं।  

 

Created On :   15 May 2022 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story