उद्धव के समर्थन में आगे आया मराठी मुस्लिम सेवा संघ

Marathi Muslim Seva Sangh came forward in support of Uddhav
उद्धव के समर्थन में आगे आया मराठी मुस्लिम सेवा संघ
बिना शर्त समर्थन उद्धव के समर्थन में आगे आया मराठी मुस्लिम सेवा संघ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठी मुस्लिम सेवा संघ ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को बिना शर्त समर्थन दिया है। शुक्रवार को मातोश्री में उद्धव ने मराठी मुस्लिम सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। मराठी मुस्लिम सेवा संघ ने कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के त्याग और परिश्रम का विचार किए बिना अपने स्वार्थ के लिए पार्टी और आपको (उद्धव) नुकसान पहुंचाया है और चुनौती भी दी है। इस पर विचार करके हुए हमने आपको महाराष्ट्र की अस्मिता, एकता, अखंडता और विकास के लिए बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है। संघ का कहना है कि फिलहाल जो लोग हिंदुत्व का पाठ पढ़ा रहे हैं उन्हें मालूम नहीं है कि बालासाहब ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धांतों और मूल्यों पर पार्टी की स्थापना की थी। अभी देश में विभिन्न जातियों और धर्मों की राजनीति करके मूल समस्याओं को छिपाया जा रहा है। मराठी मुसलमानों के मूलभूत अधिकार और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से मराठी मुस्लिम सेवा संघ की स्थापना साल 2014 में की गई थी। 

Created On :   21 Oct 2022 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story