मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी मूल्यांकन गड़बड़ी मामले की जांच के लिए बनी कमेटी

Marathwada University Appraisal Committee set up to investigate the case
मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी मूल्यांकन गड़बड़ी मामले की जांच के लिए बनी कमेटी
मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी मूल्यांकन गड़बड़ी मामले की जांच के लिए बनी कमेटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में मूल्यांकन के काम में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के उपसचिव की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। गुरुवार को सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके मुताबिक समिति को 30 दिन के भीतर तत्काल जांच करके पुणे के उच्च शिक्षा निदेशक के माध्यम से सरकार को रिपोर्ट सौंपना होगा। जांच समिति में सदस्य मुंबई विश्वविद्यालय के प्रो कुलपति डॉ. रवींद्र कुलकर्णी, पुणे के उच्च शिक्षा निदेशक, औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त कार्यालय के जांच शाखा की सहायक आयुक्त वैशाली रसाल, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यायल के वित्त व लेखा अधिकारी शामिल होंगे।

समिति के सदस्य सचिव औरंगाबाद के उच्च शिक्षा के विभागीय सहनिदेशक बनाए गए हैं। इससे पहले महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में 13 मार्च 2020 को प्रश्नकाल में सदस्यों ने मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में मूल्यांकन के काम में हुए गैरव्यवहार का मुद्दा उठाया था। जिस पर राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने जांच कराने का आश्वासन दिया था। 

 

Created On :   26 Nov 2020 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story