- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाजार गुलजार - सराफा, फुहारा में...
बाजार गुलजार - सराफा, फुहारा में दुकानें खुलीं, खरीददारी भी हुई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अनलाँक होने के आत तीसरे दिन मुख्य बाजार में लगभग सभी दुकानें खुलीं दुकानदाररों ने समझदारी का परिचय देते हुए तमाम सावधानियां बरतीं । इसके पहले काल चौबीस घंटे के बाद ही सही, शहर के बाकी क्षेत्रों की तरह बड़ा फुहारा, सराफा, अंधेरदेव जैसे घने क्षेत्र के बाजार भी खुल गए थे इतना जरूर रहा कि कुछ प्रतिष्ठानों के शटर आधे ही खुले, कुछ खुले ही नहीं। छुट-पुट खरीददारी के साथ दुकानों में रौनक भी लौटी। हालाँकि आम दिनों की तरह चहल-पहल कम ही रही। खास बात यह है कि पूरे दिन बाजारों में प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने भी जिम्मेदारी दिखाई यही वजह है कि कहीं भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ। इसी बाजार में चेम्बर के पदाधिकारी और व्यापारियों के बीच बातचीत भी हुई। बाद में बैठक से निकले नतीजों को लेकर कारोबारी कलेक्टर से भी मिले। प्रशासन का कहना है कि संक्रमण न बढ़े इसकी चेन तोडऩा हमारी जिम्मेदारी है। घने व्यापारिक क्षेत्रों में सुबह कारोबारियों में किसी तरह के संशय की स्थिति नहीं रही। सुबह करीबन 10 बजे से दुकानें खुलना शुरू हुईं। खास बात यह रही कि शाम 5 बजे से दुकानें बंद होनी शुरू हो गईं।
पूर्ण संवेदना के साथ विचार: कलेक्टर
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि व्यापारियों की भावना को हम समझते हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। 1100 एक्टिव केस हैं और 500 से ज्यादा मरीज अस्पताल में हैं। संक्रमण की चेन तोडऩा जरूरी है। इसके लिए धीरे-धीरे व्यापार को खोला जा रहा है। व्यापारियों के हित में पूर्ण संवेदना और भावनाओं को ध्यान में रखकर विचार किया जा रहा है पर धैर्य रखना समय की माँग है। अगर पूरा व्यापार एक साथ खोल दिया गया और संक्रमण फैला तो आम नागरिक आपको और हमें माफ नहीं करेगा। शहर हित में जल्द ही सब कुछ ठीकठाक होगा।
Created On :   3 Jun 2021 3:08 PM IST