मैरिज हॉल संचालक पर लगा 10 हजार का जुर्माना

Marriage hall operator fined 10 thousand
मैरिज हॉल संचालक पर लगा 10 हजार का जुर्माना
मैरिज हॉल संचालक पर लगा 10 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । होटलों, मैरिज गार्डन और अन्य बड़े संस्थानों पर गंदगी फैलाने के आरोप में लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को दमोहनाका जोन के तहत महेश भवन मैरिज गार्डन पर कचरा फेंकने और कम्पोस्ट प्लांट न लगाने पर कार्रवाई की गई। संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। संभाग क्रमांक 6 दमोहनाका की टीम द्वारा  सफाई व्यवस्था का  निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान देखा गया कि  महेश भवन मैरिज हॉल के बाहर कर्मचारियों द्वारा कचरा फेंका जा रहा था, इसके बाद भवन के अंदर का निरीक्षण किया गया तो  कम्पोस्ट प्लांट भी नहीं लगा मिला।  जिसके कारण संचालक के विरुद्ध 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर चालान काटा गया।
किराया जमा न करने पर 24 घंटे का नोटिस
बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि निगम स्वामित्व की निवाडग़ंज चावल मण्डी मार्केट एवं निवाडग़ंज चबूतरे पड़ाव मीट मार्केट के 12 दुकानदारों ने बकाया किराया राशि जमा नहीं की है जिस पर सभी को नोटिस जारी किया गया है।
 108 नागरिकों के कटे चालान
 निगमायुक्त  अनूप कुमार  सिंह के निर्देश पर  स्वास्थ्य अधिकारी  भूपेन्द्र सिंह सहित सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों  द्वारा प्रात: कालीन भ्रमण के दौरान  सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । इस दौरान गंदगी करने, बिना मास्क के घूमने वाले 108 नागरिकों के चालान कर 36 हजार रुपए वसूले गए।

 

Created On :   15 Dec 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story