- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Married woman murder his lover with help of boyfriend, jabalpur
दैनिक भास्कर हिंदी: बचपन के प्रेमी के साथ मिलकर बबली ने की थी अपने आशिक की हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

डिजिटज डेस्क, जबलपुर। यहां एक युवती पर बचपन का प्यार ऐंसा परवान चढ़ा कि उसने अपने दूसरे प्रेमी से दूरी बना ली ,जब उसे यह नागवार गुजरा तो उसे अपने बचपन के प्रेमी के हाथों ही मौत के घाट उतरवा दिया । एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महेन्द्र पिता सुंदरलाल कुशवाहा उम्र 26 वर्ष ,नरेन्द्र पिता राजेन्द्र उर्फ रज्जन अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी बैहदन , बबली उर्फ अंजली पति अनिल नेमा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा को गिरफ्तार कर लिया गया है । थाना भेडाघाट के ग्राम बहदन-अंधुआ के बीच नहर किनारे बने मछली पालन केन्द्र के बाजू में मुकुल चौहान के खाली प्लाट पर अज्ञात पुरूष का शव प्राप्त हुआ था । पुलिस की तहकीकात में उक्त तथ्य सामने आए ।
यह था मामला ?
पूछताछ पर पाया गया कि अंजली बर्मन उर्फ बबली की शादी घंसैर निवासी अनिल नेमा से नवम्बर 2018 में हुई थी, शादी के दो सप्ताह बाद ही अंजली बर्मन अपने पति को छोडकर मायके आदर्श नगर ग्वारीघाट में रहने लगी थी । कुछ दिनों बाद अंजली बर्मन की राजेश पटेल से मुलाकात हुई, दोनों की मेल मिलाप होने लगा तथा राजेश बबली से प्यार करने लगा । वह शादी करना चाहता था लेकिन बबली के परिवार वाले सहमत नहीं थे । अंजली बर्मन के साथ महेन्द्र कुशवाहा पढ़ता था जिससे अंजली बर्मन के प्रेम सम्बंध थे। महेन्द्र कुशवाहा अचानक बबली बर्मन की जिंदगाी में आया फिर कुछ ऐंसा हुआ कि बबली उससे बेतहाशा प्यार करने लगी और राजेश पटेल से बातचीत करना बंद कर दिया। इधर राजेश बबली को आये दिन मिलने के लिये परेशान करने लगा, यह बात बबली ने महेन्द्र कुंशवाहा को बतायी व राजेश पटेल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
इस योजना में महेन्द्र कुंशवाहा के बचपन के दोस्त नरेन्द्र अहिरवार ने भी साथ दिया । महेन्द्र कुशवाहा ने अंजली को मिर्च पाउडर एवं नरेन्द्र को चाकू खरीदकर दे दिया। योजना के मुताबिक अंजली ने फोन कर राजेश पटेल को मिलनें के लिये बुलाया ।राजेश पटेल को यही दानों आरोपी अपनी मोटर बाइक पर बैठाकर अंधुआ के नहर किनारे बने मछली पालन केन्द्र के बाजू में मुकुल चौहान के खाली प्लाट पर ले गए । प्लाट पर पहुंचते ही अंजली ने अपने पास छिपाकर रखा मिर्च पाउडर को राजेश पटेल के चेहरे पर डाल दिया और नरेन्द्र ने राजेश पर चाकू से दनादन वार कर गला रेत दिया। इसके बसद पास ही पडा पत्थर उठाकर महेन्द्र कुशवाहा ने राजेश पटेल के सिर पर उठाकर कई बार पटका।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी ने की आरपीएफ जवान की हत्या, ससुराल आया था मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: दुष्कर्म-हत्या का आरोपी बोला-बच्ची की लाश से भी किया रेप, मुझे गोली मार दो
दैनिक भास्कर हिंदी: युवक ने पत्नी के प्रेमी की हत्या , चल रहा था मृतक की बहन का विवाह कार्यक्रम
दैनिक भास्कर हिंदी: प्यार में धोखा : पति ने की पत्नी की हत्या, तो दूसरी जगह महिला ने प्रेमी के साथ मिलकरी पति को पीटा
दैनिक भास्कर हिंदी: सगी बहनों की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार