प्रेमी के साथ 27 माह से रह रही थी 2 बच्चों की मां, पति ने उठाया ये बढ़ा कदम

married woman was living with boyfriend, police caught
प्रेमी के साथ 27 माह से रह रही थी 2 बच्चों की मां, पति ने उठाया ये बढ़ा कदम
प्रेमी के साथ 27 माह से रह रही थी 2 बच्चों की मां, पति ने उठाया ये बढ़ा कदम

डिजिटल डेस्क सतना। लगभग 27 माह पूर्व 2 बच्चों के साथ रहस्यमय ढंग से गायब हुई विवाहिता को धारकुंडी पुलिस मुम्बई से खोज लाई जो वहां अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। थाना प्रभारी एएल सिंह ने बताया कि विजयपुर निवासी सोनम कोल 25 वर्ष बीते 4 सितम्बर 2015 को बेटी व बेटे के साथ लापता हो गई थी, तब उसके परिजन की शिकायत पर गुम इंसान क्रमांक 6/15 कायम कर जांच की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। हाल ही में पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर ने नए सिरे से पड़ताल करने के निर्देश दिए, जिस पर पतासाजी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला मुम्बई में है। तब एक टीम वहां भेजी गई जिसने लोकल पुलिस की मदद से महिला को दस्तयाब कर पूछतांछ की जिसमें सोनम ने बताया कि उसकी जान पहचान विजयपुर निवासी  राहुल उर्फ खुशबू पुत्र रामायण रावत से हो गई थी जो मुम्बई में काम करता था। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं तो पति को छोडकऱ दोनों बच्चों समेत प्रेमी के साथ चली गई।
बेटे को वापस ले आया पति
वहीं पहले तो महिला के परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही अपने स्तर पर खोजबीन कर पता लगाया और उसे वापस लाने का प्रयास भी किया, लेकिन सोनम लौटने को तैयार नहीं हुई तो उसके पति जोशी कोल ने बीच का रास्ता निकालते हुए बेटे को लेने-देने की शर्त पर रास्ते से हट जाने का प्रस्ताव रखा, तब महिला और उसके प्रेमी ने प्रस्ताव को सहमति जताते हुए दो वर्षीय बेटा जोशी कोल को सौंप दिया। जबकि बेटी का जिम्मा खुद उठाया। इस बीच जोशी भी मुम्बई में ही काम करने लगा। जब पुलिस ने महिला को वापस लाकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया तो उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की वहीं सास-ससुर ने भी घर ले जाने से इंकार कर दिया। सभी पक्षों की सहमति से कोई कार्यवाही नहीं की गई।

 

Created On :   15 Dec 2017 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story