मारुती की सेलेरियो ने भी गर्मी के आगे तोड़ा अपना दम; देखते ही देखते हुई जलकर खाक

Marutis Celerio also broke in front of the heat; Burnt on sight
मारुती की सेलेरियो ने भी गर्मी के आगे तोड़ा अपना दम; देखते ही देखते हुई जलकर खाक
जबलपुर न्यूज़ मारुती की सेलेरियो ने भी गर्मी के आगे तोड़ा अपना दम; देखते ही देखते हुई जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब चलती हुई पेट्रोल कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार ड्राइवर कार छोड़ अपनी जान बचाकर भाग गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हवाबाग चर्च के नजदीक चलती हुई कार में आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर कार छोड़ अपनी जान बचाने घटना स्थल से भाग गया।

 

 

वहीं फायर ब्रिगेड के आने तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। साथ ही कार की नंबर प्लेट भी पूरी तरह से जल गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में सड़क में जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर थाने की पुलिस पहुंची। काफी संख्या में मौजूद लोगो को हटाया गया। आग कैसे लगी व कार मालिक कौन है। इसकी पतासाजी की जा रही है।

 

Created On :   27 May 2022 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story