- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकाबपोश लुटेरों ने महिला की चेन...
नकाबपोश लुटेरों ने महिला की चेन लूटी, दिन-दहाड़े हुई वारदात से फैली सनसनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में दोपहर को बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। दोपहर सवा 3 बजे के करीब बड़ी उखरी के पास लुटेरों ने महिला के गले में झपट्टा मारा और वे भाग निकले। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लूट की शिकार महिला ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार दमोहनाका निवासी अंजली अग्रवाल उम्र 43 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे यादव कॉलोनी में कोचिंग संचालित करती हैं। दोपहर सवा तीन बजे के करीब अपनी मोपेड क्रमांक एमपी20 एसई 0833 से अपने सेंटर जा रही थीं। जैसे ही वे उखरी रोड पर पारस टेंट सप्लायर के पास पहुँचीं तभी पीछे से काले रंग की मोटर साइकिल जो कि बिना नम्बर की थी, पर सवार दो युवक उनका पीछा करते हुए आये और पीछे बैठा युवक जो चेहरे पर कपड़ा बाँधे हुए था करीब आया और अचानक गले में झपट्टा मारकर करीब 1 तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। वारदात के बाद लुटेरे बल्देवबाग की ओर भाग निकले। महिला ने शोर मचाया तब कुछ राहगीर मदद को आगे आये लेकिन तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। महिला ने बताया कि लुटेरों की उम्र 25 से 26 वर्ष के करीब रही होगी, मोटर साइकिल चलाने वाला युवक साँवला और मेहरून कलर की फुल टी-शर्ट पहने था। रिपोर्ट पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।
Created On :   11 Dec 2019 2:34 PM IST