- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा की सभा में सामूहिक हनुमान...
भाजपा की सभा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर गरमाई राजनीति के बाद भाजपा ने शिवसेना को करारा जवाब दिया है। रविवार को प्रदेश भाजपा की हिंदी भाषी महासंकल्प सभा में पार्टी की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। गोरेगांव के नेस्को मैदान में आयोजित सभा में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा समेत पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। भाजपा ने सभा में आए लोगों को हनुमान चालीसा की किताब भी वितरित की थी। समझा जा रहा है कि भाजपा ने हनुमान चालीसा का पाठ करके शिवसेना को करारा जवाब दिया है। इसके पहले अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति तथा विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मातोश्री के सामने राणा दंपति के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। बाद में पुलिस ने राणा दंपति को गिरफ्तार करके राजद्रोह का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद भाजपा राणा दंपति के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई का जमकर विरोध किया था। उल्लेखनीय है कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के मौके पर पुणे के एक मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। उसके बाद से ही राज्य में हनुमान चालीसा का मुद्दा छाया हुआ है।
Created On :   15 May 2022 8:01 PM IST