अंतरा स्थित माँ कंकाली मंदिर प्रांगण में 157 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सोहागपुर जनपद द्वारा गुरुवार को अंतरा स्थित मां कंकाली मंदिर प्रांगण में 157 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया तो शुभ मुहुर्त को लेकर सवाल उठे। सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों के कुछ अभिभावकों ने कहा कि प्रशासन ने शुभ मुहुर्त का ध्यान रखे बिना ही विवाह जैसे पवित्र आयोजन करवा दिया। इधर, शुभ मुहूर्त के सवाल पर जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते रहे।
आयोजन में मुस्लिम समाज के 5 जोड़ो ने पवित्र कुरान की आयतों के साथ निकाह के पवित्र गठबंधन में भी बंधे। इस बीच आयोजन में मुहूर्त को लेकर सोहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह में तारीख तय करने के बारे में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी बताएंगे। तो सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी शिवेंद्र सिंह परिहार ने सामग्री सप्लाई के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया की बात कही। उन्होंने कहा कि तारीख जनपद द्वारा तय की गई थी।
जनपद सीइओ और पंडित आमने-सामने
सामूहिक विवाह के आयोजन में तारीख और मुहूर्त को लेकर जनपद सीइओ ममता तिवारी ने कहा कि उन्होंने मां कंकाली मंदिर के पंडित से मुहूर्त लिया था। दूसरी ओर मंदिर के पुजारी रामजी शास्त्री ने कहा कि जनपद द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन की तारीख बताई गई थी कि 16 को आयोजन करना है। शुभ मुहूर्त को लेकर जनपद द्वारा कोई चर्चा नहीं की गई।
खर मास में विवाह जैसे आयोजन नहीं होने चाहिए
ज्योतिष के जानकार घरौलानाथ हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित नीलू महाराज ने बताया कि 15 मार्च से खर मास की शुरुआत हो चुकी है। खर मास शुरु होने के बाद विवाह जैसे कार्य बिलकुल भी नहीं होने चाहिए। सफल दाम्पत्य जीवन के लिए शुभ मुहूर्त में ही शादी-विवाह जैसे कार्य करने चाहिए।
Created On :   17 March 2023 11:33 AM GMT