मातारानी के दर्शन करने सड़कों पर उतरा जन सैलाब

शारदीय नवरात्र की षष्ठी पर शहर में रतजगे जैसा माहौल मातारानी के दर्शन करने सड़कों पर उतरा जन सैलाब

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शारदीय नवरात्र की षष्ठी पर शहर में रतजगे जैसा माहौल रहा। पंडालों में विराजमान मातारानी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर निकले। देर तक लोग पंडालों में पहुँचकर माँ के दर्शन करते रहे। इस दौरान समितियों द्वारा देवी जागरण, भंडारा सहित विविध आयोजन किए गए। आकर्षक झाँकियों एवं रोशनी से सजे माँ के दरबार में हाजिरी लगाने की होड़ लगी रही। आज सप्तमी पर विविध अनुष्ठान एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
बंग समाज ने स्थापित की प्रतिमा
रविंद्र नगर, अधारताल जेडीए कम्पाउंड में बंग समाज द्वारा शनिवार को माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। गोपाल पंडित द्वारा पूजन-अर्चन के बाद पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित िकया गया। समिति के सुजल दास ने बताया िक सप्तमी की पूजा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। पूजन के दौरान इंद्रनील दत्ता, बॉबी मजूमदार, सुब्रत दास, सुजीत लोध, विभास मुखर्जी सहित अन्य मौजूद रहे।
षष्ठी पर किया दुर्गा यज्ञ
दी आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा षष्ठी पर दुर्गा यज्ञ का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षिका प्रभा खण्डेलवाल ने बताया िक राक्षसों को मारने के लिए यज्ञ के माध्यम से नवरात्रि पर देवी आह्वान किया जाता है। श्रीश्री स्प्रिचुअल सेंटर पर आयोजित यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और हवन कुण्ड में आहुति डाली।
मातारानी की महाआरती
विकास समिति स्नेहनगर द्वारा रानी दुर्गावती पार्क में माता की महाआरती की गई। जगद््गुरु राघवदेवाचार्य की उपस्थिति में िवविध आयोजन संपन्न हुए। इस दौरान गरबा नृत्य भी किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष विनोद दुबे, आरएस पांडे, वर्षा नेमा, अमित यादव, अंशुल, राघवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
माँ श्री शारदा आशीष दरबार में हवन कल
माँ श्री शारदा आशीष दरबार शक्ति नगर प्रांगण में आशीष भैया के सान्निध्य में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। सभी भक्तों के लिए सोमवार को महाअष्टमी पर विशेष हवन अनुष्ठान किया जाएगा। हवन प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। समिति के अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, मिलन मुखर्जी, जयंत, क्षीरसागर, संजय बरहा आदि ने उपस्थिति की अपील की है।
माँ त्रिपुर सुंदरी से महापौर ने माँगी शहर की सुख समृद्धि
संस्कारधानी के सर्वांगीण विकास एवं नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने तेवर स्थित माँ राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन किए। सपत्नीक पूजन-अर्चन करने पहुँचे महापौर ने शहर के नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनकी पत्नी श्रीमती यामिनी अन्नू सिंह, चतुर सिंह, ज्योति विनोद पटेल, विवेक रंजन दुबे आदि मौजूद रहे।
महालक्ष्मी पूजन आज
श्री दत्त भजन मंडल द्वारा आज रविवार को सुबह 10:30 बजे से महालक्ष्मी का पूजन दत्त मंदिर में िकया जाएगा। नजर घागरी फुंकणे कार्यक्रम शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील अध्यक्ष विजय भावे, सचिव शरद आठले ने की है।
माता महाकाली को चढ़ेगी लौंग की माला
गढ़ाफाटक निवासी 92 वर्षीय श्रीमती मीरा बाई नामदेव ने प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी
नवरात्र में माता के लिए लौंग की माला बनाई है। 30 फीट लम्बी 21 हजार लौंग की माला आज रात्रि 9 बजे श्री बड़ी महाकाली माता को अर्पित की जाएगी।
महाआरती आज
सार्वजनिक चंडीमाई मंदिर विकास समिति द्वारा आज शाम 7:30 बजे चंडी माई मंदिर कटरा अधारताल में महाआरती का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष चमन पासी ने भक्तों से उपस्थिति की अपील की है।

Created On :   1 Oct 2022 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story