रिछाई में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ऑयल के ड्रम में भी हुए विस्फोट रिछाई में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में रविवार रात लगभग 7.50 बजे एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऑयल के ड्रम में भी विस्फोट हुए। इससे आग तेजी से फैलने लगी। प्रारंभिक तौर पर आग से लगभग 125 ट्रांसफार्मर और 1200 लीटर ऑयल जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। देर रात तक फायर ब्रिगेड कर्मी बचाव कार्य में जुटे रहे।
फायर ब्रिगेड अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि रविवार रात लगभग 7.50 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिछाई में राजीव अग्रवाल की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ऑयल होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इसी दौरान ऑयल के ड्रम में तेज आवाज के साथ दो विस्फोट हुए। इससे दहशत फैल गई। नगर िनगम के 8, व्हीएफजे के 2 और ओएफके के एक दमकल वाहन ने आग पर काबू करना शुरू किया। इसकी वजह से आग आजू-बाजू में मौजूद दूसरी फैक्ट्रियों तक नहीं पहुँच पाई। श्री ठाकुर ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं किया गया है, प्रारंभिक तौर पर लगभग 125 ट्रांसफार्मर जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
क्रेन से तुड़वाई फैक्ट्री की दीवार
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए क्रेन के जरिए फैक्ट्री की दीवार को तुड़वाया गया। दरअसल फैक्ट्री के अंदर तेजी से आग धधक रही थी, लेकिन फैक्ट्री बंद होने के कारण अंदर पानी नहीं जा पा रहा था। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने औद्योगिक क्षेत्र से क्रैन बुलाकर दीवार तुड़वाई। इसके बाद आग बुझाने का काम तेजी से हो पाया।
उद्योग संचालकों ने फायर ब्रिगेड को दिया पानी
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही कई उद्योग संचालक मौके पर पहुँच गए। इस दौरान कई उद्योग संचालकों ने फायर ब्रिगेड को पानी दिया, इसके कारण फायर ब्रिगेड को पानी लेने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा। इससे आग बुझाने का काम तेजी से चलता रहा।
रिछाई में फायर स्टेशन खोलने की माँग
महाकोशल उद्योग संघ के अध्यक्ष डीआर जेसवानी ने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में लंबे समय से फायर स्टेशन खोलने की माँग की जा रही है। प्रशासन और नगर िनगम की ओर से केवल आश्वासन दिए जा रहे थे। यदि रिछाई में फायर स्टेशन होता तो घटना को समय रहते रोका जा सकता था। श्री जेसवानी ने कहा है कि रिछाई में जल्द ही फायर स्टेशन खोला जाए।

Created On :   12 Jun 2022 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story