छुट्टियों के मौसम में माथेरान ने पर्यटकों को खूब लुभाया, टॉय ट्रेन से रेलवे को हो रही है अच्छी कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माथेरान हिल स्टेशन मुंबई, पुणे, ठाणे जैसे आसपास के शहरों में रहने वालों को खूब लुभा रहा है। इसका फायदा नेरल और माथेरान स्टेशनों के बीच टॉय ट्रेने चलाने वाली रेलवे को भी मिल रहा है। इस साल अप्रैल से दिसंबर तक तीन लाख से ज्यादा पर्यटक माथेरान आने-जाने के लिए टॉय ट्रेन का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसके अलावा टॉय ट्रेन के जरिए रेलवे सामान भी माथेरान तक पहुंचा रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में रेलवे टॉय ट्रेन से 2 करोड़ 24 लाख रुपए का कमाई कर चुकी है। नेरल और माथेरान के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन वैसे तो 100 साल पुरानी है और देश के कुछ पर्वतीय रेलवे में से एक है लेकिन साल 2019 में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक बह जाने के चलते यह काफी समय तक बंद रही लेकिन लोगों के बीच इसकी काफी मागं थी इसलिए रेलवे ने पहले माथेरान से अमनलॉज के बीच और फिर 22 अक्टूबर 2022 से पहाड़ पर बनी घुमावदार नैरो गेज लाइन को तैयार कर लिया और टॉय ट्रेन सेवा बहाल कर दी। पर्यटकों का भी टॉय ट्रेन का पूरा साथ मिला और पिछले साल 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक ही 27 हजार 216 लोगों ने इससे सफर किया। बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने लोग माथेरान पहुंचे। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2022 तक टॉय ट्रेन के जरिए कुल 3 लाख 4 हजार 195 पर्यटकों ने सफर किया। इन पर्यटकों के जरिए ही रेलवे को 2 करोड़ 20 लाख 90 हजार 20 रुपए का राजस्व मिला। इसके अलावा पार्सलों के जरिए भी रेलवे ने 24 हजार 502 रुपए का राजस्व प्राप्त किया। दरअसल टॉय ट्रेन घुमावदार और हरे भरे पहाड़ी रास्ते से होकर गुजरती है। मनमोहक दृष्य पर्यटकों को खूब लुभाते हैं इसीलिए माथेरान जाने वाले ज्यादातर पर्यटक टॉय ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं।
Created On :   8 Jan 2023 9:49 PM IST