उमेश कोल्हे के हत्यारों को कहां से मिले थे लाखों रुपए   

Matter echoed in Legislative Council - from where did killers of Umesh Kolhe get lakhs of rupees
उमेश कोल्हे के हत्यारों को कहां से मिले थे लाखों रुपए   
विधान परिषद में गूंजा मामला उमेश कोल्हे के हत्यारों को कहां से मिले थे लाखों रुपए   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती शहर के उमेश कोल्हे हत्या मामले के आरोपी इरफान खान को मिली फंडिग के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अभी जांच कर रही है। विधान परिषद में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। गुरुवार को विधान परिषद में भाजपा सदस्य राजहंस सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उमेश कोल्हे हत्या मामले का मुद्दा उठाया था। सिंह ने पूछा था कि कोरोना काल में खान को मिली 40 से 50 लाख रुपए की फंडिंग कहां से आई थी। 

इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खान की एनआईए इसकी जांच कर रही है। इसलिए एनआईए की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके पास फंडिग आई थी अथवा नहीं। यदि फंडिग आई थी तो उसे कहां से पैसे मिले थे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोल्हे हत्या मामले में अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

 

Created On :   18 Aug 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story