औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Matter of renaming Aurangabad and Osmanabad city reached the Supreme Court
औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
शुक्रवार को सुनवाई! औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इन दोनों शहरों के नाम क्रमश: छत्रपति संभाजी नगर और धाराशिव करने के आदेश को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया और इसे शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव को बीते 24 फरवरी को हरी झंडी दे दी थी। मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को नाम बदलने के सरकार के फैसले पर तत्काल कोई रोक लगाने के याचिकाकर्ता की मांग स्वीकार करने से इनकार कर दिया। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट का यह अंतरिम आदेश था और मामले को 27 मार्च को सुनवाई के लिए रखा, लेकिन उससे पहले ही याचिकाकर्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी। याचिका में औरंगाबाद शहर के नाम को पहले जैसा ही रखने की मांग की गई है। 
 

Created On :   23 March 2023 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story