- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अचानक होने वाली बीमारी पर भी मैक्स...
अचानक होने वाली बीमारी पर भी मैक्स बूपा नही दे रही क्लेम
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बीमा कंपनी पॉलिसी धारक को अचानक होने वाली बीमारी के लिए लाभ देने की बात की जाती है और बीमित बीमार होता है तो बीमा कंपनी अस्पताल में कैशलेस से इंकार कर देती है और जब सारे बिल सबमिट किए जाते है तो उसमें भी अनेक प्रकार की खामियां बीमा कंपनी के जिम्मेदार निकाल रहे है। बीमा कंपनी के क्लेम डिपार्टमेंट, सर्वेयर टीम के अलावा ब्रांच के अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नही दिया जाता है। सत्यापित रिपोर्ट व डॉक्टरो की रिपोर्ट को भी दरकिनार करते हुए मनमानी करते हुए आम उपभोक्ताओं को मानसिक प्रताडऩा देने में लगे हुए है। बीमितों का आरोप है कि बीमा कंपनी आम लोगों के साथ जालसाजी कर रही है और प्रशासन के अलावा बीमा आयोग के अधिकारी भी कंपनियों पर अकुंश नही लगा पा रहे है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ-
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर, जबलपुर के मोबाइल नंबर -9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
पीलिया का इलाज घर पर कराने को कहा बीमा कंपनी ने-
दीक्षितपुरा महात्मागांधी वार्ड निवासी रोहित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने मैक्स बूपा कंपनी से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ली थी। पॉलिसी का प्रतिवर्ष प्रीमियम की राशि भी दे रहे है। वर्ष 2021 में उन्हे अचानक बुखार आने लगा और चैक कराने पर पीलिया की बीमारी का खुलासा हुआ। पीलिया होने के कारण उन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था। अस्पताल में लंबे समय तक इलाज चला था। बीमा कंपनी का कैशलेस कार्ड दिया गया था तो बीमा कंपनी ने बिल सबमिट करने पर बिलो का भुगतान करने को कहा था। ठीक होने के बाद पॉलिसी धारक रोहित ने अस्पताल की रिपोर्ट व बिल सबमिट किए गए तो सारी रिपोर्ट देखने के बाद अनेक गलतियां निकाली गई और उसके बाद सत्यापित कराकर फिर से दस्तावेज दिए गए और उन दस्तावेजो को देखकर जल्द क्लेम देने का वादा तो क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के अधिकारियों ने किया पर आज तक क्लेम नही दिया। अब बीमा कंपनी बोल रही है कि आपको घर पर रहकर इलाज कराना था। बीमा अधिकारियों के द्वारा कहना है कि परीक्षण कराकर नियमानुसार क्लेम दिया जाएगा।
Created On :   10 May 2022 6:05 PM IST