नाशिक, पुणे, कोल्हापुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, 24 लाख परिवारों की हुई जांच

Maximum corona patients in Nashik, Pune, Kolhapur, 24 lakh families investigated
नाशिक, पुणे, कोल्हापुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, 24 लाख परिवारों की हुई जांच
नाशिक, पुणे, कोल्हापुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, 24 लाख परिवारों की हुई जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी को लेकर शुरु राज्य सरकार के अभियान "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ के तहत अभी तक राज्य के ग्रामीण इलाकों के 24 लाख परिवारों की जांच की गई है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को इस अभियान की समीक्षा की। जिला परिषदों को राज्य के 1 करोड़ 84 लाख परिवारों तक पहुंचना का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से अभी तक 24 लाख परिवारों का सर्वेक्षण हो चुका है। फिलहाल 13 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ है।

नागपुर में 6, औरंगाबाद में 12 व अकोला में 13 फीसदी परिवारों का हुआ सर्वेक्षण 

जांच में 15 हजार 392 लोग सारी व आईएलआई(इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस और 6 हजार 938 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 2 लाख 6 हजार 211 लोगों में अन्य रोग के लक्षण पाए गए।सर्वे के दौरान पुणे, नाशिक, कोल्हापुर में सर्वाधिक कोरोना रोगी मिले हैं। ठाणे विभाग में 21 फीसदी, नाशिक में 10 फीसदी, पुणे में 18 प्रतिशत, कोल्हापुर में 15 प्रतिशत, औरंगाबाद में 12 प्रतिशत, नागपुर में 6 प्रतिशत, अकोला में 13 प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण हो चुका है।  

Created On :   29 Sept 2020 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story