एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीके - 645 सेशन में 16 हजार हितग्राहियों को वैक्सीन लगाना लक्ष्य था, साढ़े 8 हजार ने लगवाई

Maximum vaccines in one day - in 645 sessions, the goal was to get 16 thousand beneficiaries vaccinated.
एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीके - 645 सेशन में 16 हजार हितग्राहियों को वैक्सीन लगाना लक्ष्य था, साढ़े 8 हजार ने लगवाई
एक दिन में लगे सबसे ज्यादा टीके - 645 सेशन में 16 हजार हितग्राहियों को वैक्सीन लगाना लक्ष्य था, साढ़े 8 हजार ने लगवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान ने शनिवार को गति पकड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने 37 केंद्रों पर 45 सेशन रखे थे, नतीजतन जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगे, हालाँकि विभाग का टारगेट लगभग 16 हजार हितग्राहियों को टीका लगाना था, लेकिन आँकड़ा साढ़े 8 हजार के करीब ही पहुँच सका। इनमें 52 प्रतिशत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग शामिल रहे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लग सकें, इसलिए विभाग ने केंद्रों पर टीके लगाने की क्षमता में भी इजाफा किया था। वहीं सोमवार से जिले में 50 सेशन रखने की तैयारी विभाग कर रहा है। 
बुजुर्ग रखें इस बात का ध्यान 
 बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है कि जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 2 बजे के बाद केंद्र जाकर पंजीयन कराकर टीका लगवाएँ। अब तक देखा जा रहा था कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही बुजुर्ग सुबह से कतार में शामिल हो रहे थे, लेकिन उन्हें दोपहर तक का इंतजार करना पड़ रहा था। वहीं जिन्होंने घर पर पहले से ही कोविन पोर्टल पर पंजीयन करा लिया है, वे सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीका लगवा सकते हैं।
एक नजर 
जिला अस्पताल में बुधवार को बुजुर्गों की समस्या को देखते हुए, शनिवार से अलग बूथ बना दिया गया, वहीं अलग-अलग पंक्ति भी बनाई गई। पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, व्यापारी सुरेश आसवानी, सुधीर भागचंदानी समेत पुलिस कर्मी भी बड़ी संख्या में टीका लगवाने विक्टोरिया पहुँचे। 
* एमपीईबी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के हॉस्पिटल में भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 
* विधायक सुशील तिवारी इंदू व विधायक लखन घनघोरिया ने मेट्रो हॉस्पिटल पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाया। इसके साथ ही पूर्व विधायक मोती कश्यप भी टीका लगवाने पहुँचे।
 

Created On :   14 March 2021 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story