फडणवीस ने दिए छोटी मनपा में जनता द्वारा महापौर चुने जाने के संकेत

Mayor can be elected directly in small municipality
फडणवीस ने दिए छोटी मनपा में जनता द्वारा महापौर चुने जाने के संकेत
फडणवीस ने दिए छोटी मनपा में जनता द्वारा महापौर चुने जाने के संकेत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। CM देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की छोटी महानगर पालिकाओं में मेयर सीधे जनता से चुने जाने का संकेत दिया। साथ ही उन्होंने देशभर की महानगर पालिकाओं के लिए कॉमन एजेंडा तैयार करने पर जोर देकर कहा कि महानगर पालिकाएं अगर योजनाबद्ध तरीके से और राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ काम करें तो शहर की तस्वीर बदल सकती है। क्योंकि बजट का विकास योजनाओं के साथ तालमेल नहीं होता। ऐसे में शहर के विकास में अड़चन होती है। 

CM फडणवीस ने शनिवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय मेयर परिषद के उद्घाटन समारोह में कहा कि राज्य में कई महानगर पालिकाओं के चुनाव हो चुके हैं। ‘क’ और ‘ड’ वर्ग की कुछ मनपा में चुनाव बाकी हैं। इनमें सीधे जनता से मेयर के चुनाव पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो मेयर के अधिकारों में बढ़ोतरी के पक्षधर हैं। लेकिन मौजूदा ढांचे में मेयर के पास काफी अधिकार हैं, जिन्हें समझने की जरूरत है। CM ने विश्वास दिलाया कि मेयर परिषद जो भी प्रस्ताव पास करेगी, वह उसे मंजूरी देने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान देशभर के करीब 32 मेयर मौजूद थे।

Created On :   10 Sept 2017 8:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story