- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महापौर-विधायक और आधा दर्जन शिवसेना...
महापौर-विधायक और आधा दर्जन शिवसेना नगरसेवकों ने लगवा लिया कोरोना का टीका, भाजपा ने जताया एतराज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना की सत्ता वाली ठाणे महामनगरपालिका के महापौर नरेश म्हेस्के, शिवसेना विधायक रविंद्र फाटक और उनके बेटे सहित शिवसेना के आधा दर्जन नगरसेवकों द्वारा कोरोना टीका लगवाए जाने पर भाजपा नगरसवेक ने कड़ा एतराज जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से इसकी शिकायत की है। फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाईन वर्कर को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। पर पिछले दिनों ठाणे मनपा के महापौर म्हस्के और शिवसेना के विधान परिषद सदस्य फाटक व फाटक के बेटे – ने कोरोना की टीका लगवा लिया। भाजपा के गटनेता मनोहर डूंबरे ने इसकी आलोचना करते हुए मामले की शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से की है। डूंबरे का कहना है कि किस नियम के तहत महापौर, विधायक व नगरसेवकों को कोरोना टीका लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर नेताओं ने टीका लगवाया है। इसकी जांच होनी चाहिए।
जनप्रतिधि भी कोरोना टीका के लिए पात्रः म्हस्के
दूसरी ओर महापौर म्हस्के न कोरोना टीका लगवाने को सही ठहराते हुए कहा कि मैंने नियमों का पालन करते हुए टीका लगवाया है। इसेक लए बाकायदा कोविन मोबाईल एप पर रजिस्ट्रेशन किया और नंबर आने पर टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि भी इसी श्रेणी में आते हैं इस लिए जनप्रतिनिधियों का कोरोना टीका लगवाना गलत नहीं है। म्हस्के ने कहा कि दरअसल मुझे अधिकारियों ने बताया की टीकाकरण को अच्छा प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। यदि महत्वपूर्ण लोग टीका लगवाने के लिए आगे आएं तो दूसरे लोग भी प्रोत्साहित होंगे। इस लिए मैं टीका लगवाने के लिए तैयार हुआ। महापौर ने कहा कि मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री से करने वाले भाजपा नगरसेवक डूंबरे ने खुद भी कोरोना टीका लगवाने के लिए कोविन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके लिए उन्होंने मेरे कार्यालय आकर कागजात जमा कराए हैं। महापौर ने कहा कि हमने चोरी छिपे कोरोना टीका नहीं लगवाया है।
Created On :   26 Feb 2021 6:17 PM IST