शेलार बताएं करण जौहर की पार्टी वाले मंत्री का नाम

Mayors challenge to MLA - Shelar tell the name of the minister from Karan Johars party
शेलार बताएं करण जौहर की पार्टी वाले मंत्री का नाम
महापौर की विधायक को चुनौती शेलार बताएं करण जौहर की पार्टी वाले मंत्री का नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महापौर किशोरी पेडनेकर ने भाजपा विधायक आशीष शेलार को उनके इस दावे को साबित करने की चुनौती दी है कि महाविकास आघाडी सरकार के एक मंत्री फिल्म निर्माता करण जौहर की एक पार्टी में उपस्थित थे। जौहर की एक हालिया पार्टी, दो अभिनेताओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की जांच के दायरे में आ गई थी। भाजपा विधायक शेलार ने दावा किया था कि इसमें उपस्थित लोगों में राज्य के एक मंत्री भी थे। शिवसेना प्रवक्ता पेडनेकर ने शेलार से अपने दावे के समर्थन में साक्ष्य देने को कहा तथा बेबुनियाद आरोपों से विवाद पैदा करने के लिए भाजपा की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि शिवसेना शासित बीएमसी ने कार्यक्रम के सिलसिले में आवश्यक कार्रवाई की है। बीएमसी ने इससे पहले कहा था कि उसने कार्यक्रम में उपस्थित लागों की एक सूची बनाई है और उनकी कोविड-19 जांच कराना चाहती है।  

 

Created On :   20 Dec 2021 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story