- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंडेक्सिंग में लापरवाही दिखाने पर...
इंडेक्सिंग में लापरवाही दिखाने पर एमडी ने जताई नाराजगी - आसपास के जिलों के अधिकारियों को फटकार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पिछले दो माह से कंपनी की संपत्ति के साथ ही उपभोक्ताओं की इंडेक्सिंग का काम किया जा रहा है जिसकी रोजाना कॉर्पोरेट कार्यालय स्तर पर समीक्षा भी की जा रही है। इतना ही नहीं कंपनी के एमडी व्हीकिरण गोपाल द्वारा भी अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान सब स्टेशनों की जाँच के साथ ही इंडेक्सिंग कार्य की प्रगति देखी जा रही है। बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह की समीक्षा रिपोर्ट पर जहाँ जबलपुर रीजन क्षेत्र के कुछ संभागों ने इंडेक्सिंग कार्य में तेजी लाई है, वहीं सिटी सर्किल में इस कार्य को प्रभावी ढँग से लिया गया है, मगर आसपास के जिलों में इस कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर एमडी ने नाराजगी जताते हुए पन्ना के एसई, डीई, एसई व जेई के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि दो माह पूर्व एमडी श्री गोपाल ने वीसी के माध्यम से कंपनी की संपत्ति की इंडेक्सिंग करने और ट्रांसफॉर्मर से शत-प्रतिशत मीटरिंग के भी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अगर इस कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   21 Dec 2020 2:52 PM IST