- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माँ-बेटी की एक साथ उठीं अर्थियाँ -...
माँ-बेटी की एक साथ उठीं अर्थियाँ - मोहल्ले में शोक की लहर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी चम्पा नगर कमानिया गेट के पास रहने वाली महिला वंदना सिंह द्वारा माँ की मौत के बाद डिप्रेशन में अपनी ढ़ाई साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद, पंखे से लटक कर खुदकुशी करने के मामले को लेकर उस समय एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई जब माँ-बेटी के शव पीएम के बाद घर पहुँचे, सभी की आँखें नम हो गई थीं और जब माँ-बेटी की अर्थियाँ एक साथ उठीं तब भी यही स्थिति थी। वंदना के पिता अवतार सिंह अब अकेले ही रह गए हैं। तीन दिन पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। दो साल पहले उनके दामाद की मौत हो गई थी तथा एक साल पहले उनका जवान बेटा गायब हो गया था। अब उनकी बेटी वंदना ने डिप्रेशन में आकर रविवार की शाम ढाई साल की नातिन की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार अवतार सिंह को ही अपनी बेटी का दाह-संस्कार करना पड़ा।
टैक्सी एजेंट ने पिया कीटनाशक
ग्वारीघाट पोली पाथर क्षेत्र में रहने वाले एक टैक्सी कार एजेंट शरद झारिया ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारों का कहना है कि उक्त एजेंट के माध्यम से करीब 40 वाहन शासकीय विभागों में किराए पर चल रहे थे। इन वाहनों के मालिकों द्वारा भुगतान को लेकर एजेंट पर दबाव बनाए जाने के कारण उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को जाँच में लिया है।
बीमारी के चलते युवक की मौत
काम के दौरान चक्कर आने के बाद उपचार के लिए िवक्टोरिया लाए गए अशोक विश्वकर्मा ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया।
पुलिस को आरछा मिलन विश्वकर्मा ने बताया कि उसके जीजा मानेगाँव नवासी अशोक विश्वकर्मा 40 वर्षीय रांझी के अनंत तारा में काम करते थे। सोमवार की सुबह अशोक को चक्कर आ गया और स्वास्थ्य खराब होने पर उसे विक्टोरिया लाया गया, जहाँ प्रात: 10:50 बजे डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   7 Jan 2020 6:05 PM IST