छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बंद रहेगी मांस बिक्री

Meat sales will remain closed on Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बंद रहेगी मांस बिक्री
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बंद रहेगी मांस बिक्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर 19 फरवरी को शहर में कत्लखाने तथा मांस बिक्री बंद रखने के मनपा घनकचरा प्रबंधन उपायुक्त डॉ. प्रदीप दासरवार ने आदेश जारी किए हैं। 2 सितंबर 2018 को मनपा की स्थगित सर्वसाधारण सभा में यह प्रस्ताव पारित किया गया था। इस निर्णय से प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है। 
 

शिवाजी महाराज जयंती निमित्त 19 को विविध कार्यक्रम

राजा शिव छत्रपति प्रतिष्ठान की ओर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को सुबह 7 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, महल में मनाई जाएगी। महापौर संदीप जोशी माल्यार्पण करेंगे। अभय ठाकरे स्मृति "महाराष्ट्राची लोकधारा' पर विविध स्कूल, संस्थाओं का कार्यक्रम होगा। अध्यक्षता श्रीमंत राजे डॉ. मुधोजी भोसले करेंगे। प्रमुख अतिथि अपर पुलिस आयुक्त नीलेश भरणे होंगे। इस अवसर पर प्रेमा लेकुरवाले, वरिष्ठ पत्रकार संजय देशमुख, नीलेश फरकाडे, मोहम्मत हयात, तेजसिंहराव जाधव, गिरीश वर्हाडपांडे, उपमहापौर मनीषा कोठे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

Created On :   16 Feb 2020 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story