- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एल्गिन के सामने ठेले पर बिक रहे...
एल्गिन के सामने ठेले पर बिक रहे मेडिकल ग्लव्ज और टाँके लगाने वाले धागे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ग्लव्ज की कमी अब ठेले-टपरे चलाने वालों की कमाई का जरिया बन गया है। सीएम हैल्पलाइन में हुई एक शिकायत से अस्पताल प्रबंधन सकते में हैं। दरअसल अस्पताल में ग्लव्ज व टाँके के धागों की आपूर्ति कम हो रही है, यही कारण है कि यहाँ आने वाले महिला मरीजों के परिजनों से बाहर से गलव्ज खरीदने के लिए कहा जा रहा है। मरीजों के परिजनों से अस्पताल के सामने चाय का ठेला लगाने वाले ने इसका लाभ उठाते हुए ग्लव्ज धागे बढ़ी कीमत पर बेचना शुरू कर दिया है। अस्पताल में परिजन का इलाज कराने आए संजय नगर निवासी अरुण कोरी नामक युवक ने इस विसंगति को देखा तो सीएम हैल्पलाइन में इसकी शिकायत की।
बुधवार को यह शिकायत पोर्टल पर दर्ज हुई तो अस्पताल प्रबंधन में हड़कम्प मच गया। दरअसल ग्लव्ज की कमी पूरी करने के लिए प्रबंधन ने प्रशासनिक अधिकारी से रोगी कल्याण समिति फंड से लोकल परचेस के तहत खरीदी की अनुमति माँगी थी। जानकारी के अनुसार यह स्वीकृति तो दी गई लेकिन रेट विभाग द्वारा तय कंपनी वाले ही रखने की शर्त लगाई गई, जिसके दाम काफी कम हैं। विभागीय तौर पर खरीदी बड़ी मात्रा में होती है जिससे उसके रेट कम होते हैं, वहीं लोकल परचेस में सप्लायर इस रेट पर इन्हें उपलब्ध नहीं करा सकता। आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर ठेले वाले से पूछताछ की गई तो उसने अस्पताल के साइकिल स्टैण्ड कर्मियों द्वारा ग्लव्ज व टाँके के धागे दिए जाने की बात कही है। इस संबंध में जाँच की जा रही है।
Created On :   10 Dec 2020 3:00 PM IST